Kumkum Bhagya : प्रियंका और ऋषि को लेकर अभि और प्रज्ञा में और भी काफी ज्यादा लड़ाई होने वाली है। वहीं दूसरी तरफ शो में एक और ट्वीस्ट के तहत दिशा और पूरब की जिंदगी में भी काफी कुछ घटने वाला है। आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि प्रियंका को छोड़कर ऋषि चला जाता है। प्रियंका कॉल कर उससे मिलने के लिए कहती है। वहीं अभि प्रियंका को फोन कर ऋषि से ना मिलने के लिए कहता है लेकिन प्रियंका ऋषि से मिलती है। दोनों के बीच कुछ ऐसा होता है कि ऋषि प्रियंका को एक थप्पड़ जड़ देगा। इसके बाद प्रियंका सुसाइड करने की कोशिश करती है लेकिन ऐन मौके पर अभि पहुंच जाता है और वह प्रियंका को बचा लेता है। अब अभि ऋषि से पूछेगा कि उसने प्रियंका से ऐसा क्या कहा कि वह सुसाइड करने की सोची। अभि ऋषि को एक जोरदार का थप्पड़ मारता है, जिसे प्रज्ञा रोकने की कोशिश करती है।
इसके साथ ही आने वाले एपिसोड में बहुत कुछ नया देखने को मिलने वाला है। दिशा और पूरब की जिंदगी में तुफान लाने के लिए आलिया फिर से एक प्लान बनाने वाली है। आलिया ऐसी चाल चलने वाली है जिससे दिशा और पूरब के बीच दूरियां आ जाएगी बल्कि दिशा की नजरों में पूरब को काफी नीचे गिरा देगी। लेकिन ट्विस्ट ये है कि आलिया का प्लान उल्टा पड़ जाएगा। साथ ही शो में अब रणवीर और प्राची के बीच नजदीकियों को भी देखने का मौका मिलेगा।

Highlights
प्रियंका ऋषि से शादी करना चाहती है। लेकिन ऋषि इससे इंकार कर देता है। वह घर से निकल जाता है और एयरपोर्ट पहुंचता है। तभी प्रियंका उससे मिलने के लिए समय मांगती है। जिद करने पर ऋषि प्रियंका को समय तो देता है लेकिन वह कहीं से भी प्रियंका की बात नहीं मानता। इसको लेकर ऋषि प्रियंका पर हाथ भी उठा देता है जिसके बाद प्रियंका सुसाइड करने की कोशिश करती है लेकिन अभि बचा लेता है। अब अभि ऋषि पर काफी नाराज होगा। और इसको लेकर प्रज्ञा और अभि आमने-सामने आ जाते हैं.
दिशा और पूरब की जिंदगी में तुफान लाने के लिए आलिया फिर से एक प्लान बनाने वाली है। आलिया ऐसी चाल चलने वाली है जिससे दिशा और पूरब के बीच दूरियां आ जाएगी बल्कि दिशा की नजरों में पूरब को काफी नीचे गिरा देगी।
ऋषि-प्रियंका के बीच शो में जो कुछ हो रहा है उससे यूजर भी काफी नाराज हैं। इसको लेकर वह एकता कपूर को दोषी ठहरा रहे हैं-