Kumkum Bhagya, 10 Oct Episode : कुमकुम भाग्य के आज के एपिसोड में दिखाया गया कि अभि, दिशा को फोन करता है और उससे प्रज्ञा का फोन नम्बर लेने की कोशिश करता है लेकिन दिशा उससे ये कहते हुए फोन रख देगी कि बाद में बात करना। जिसके बाद दिशा, प्रज्ञा से अभि के फोन के बारे में बताती है। प्रज्ञा, दिशा से नाराज होती है और उससे पूछती है कि उसने अभि को उससे बात करने की इजाजत क्यों नहीं दी।
जिसपर दिशा, प्रज्ञा से कहती है कि उसे लगा कि वो अभी भी परेशान है और वो इस हालत में अभि से बात करना पसंद नहीं करेगी। प्रज्ञा, दिशा को समझाते हुए कहती है कि भले ही उसने और अभि ने किसी कारण के लिए लड़ाई लड़ी हो, लेकिन उनकी लड़ाई का उनके रिश्ते से कोई लेना-देना नहीं है। अब देखना होगा कि क्या प्रज्ञा और अभि के बीच खराब होते रिश्ते प्रज्ञा की समझदारी के चलते फिर से सुलझ पाएंगे या नहीं।
Highlights
प्रज्ञा, अभी को बताती है कि प्रियंका, अभी और ऋषि दोनों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रही है। लेकिन अभी प्रज्ञा की बातों पर विश्वास नहीं करता और पुलिस स्टेशन से चला जाता है। हालांकि बाद में अभी प्रज्ञा के साथ हुई बहस को लेकर काफी दुखी होता है।
पुलिस स्टेशन से जाने के बाद अभी ये सोचकर काफी दुखी हो जाता है कि इतने सालों के बाद मिलने पर भी उसने प्रज्ञा से झगड़ा किया और वो फैसला करता है कि वह वापस जाकर प्रज्ञा से पुरानी सभी बातें भुलाकर मिलेगा और बात करेगा।
अभी, मीरा को बताता है कि जब भी उसे प्रज्ञा से बात करने का मन करता है तो वो उसकी फोटो से बात करता है। अभि, मीरा से पूछता है कि क्या वो उसकी पत्नी की फोटो देखना चाहती है। अब देखना होगा कि क्या मीरा को पता चल जाएगा कि प्राची की मां ही प्रज्ञा है।
अभि, दिशा को फोन करके प्रज्ञा से बात करना चाहता है हालांकि उसकी बात प्रज्ञा से नहीं हो पाती लेकिन अभि को देखकर ऐसा लग रहा है कि उसे कहीं न कहीं इस बात का एहसास है कि उसने प्रज्ञा के साथ उसका पक्ष सुने बिना ही कुछ ज्यादा बहस कर ली।
शो में दिखाया जाएगा कि जब दिशा, प्रज्ञा से कहेगा कि उसने अभि की बात उससे इसलिए नहीं कराई क्योंकि उसे लगा कि प्रज्ञा, अभि से नाराज है जिसपर प्रज्ञा उससे कहेगी कि उसके और अभि के बीच भले ही कुछ भी हो लेकिन कभी भी इसका असर उनके रिश्तों में नहीं पड़ेगा।