‘सोनी टीवी’ पर प्रसारित होने वाले शो ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ में आपने देखा कि सोनाक्षी, देव से कहती है कि जो भी उसके साथ हो रहा है उसमें उसकी कोई गलती नहीं है। वो कहती है कि उसे अभी जैसा लग रहा है उसे कभी फील नहीं हो सकता है। दोनों के बीच लड़ाई हो जाती है। इसी दौरान देव उसकी हाथों को पकड़ कर किस कर लेता है। वो भी उसे बहुत प्यार करती है। वो कहती है कि उसे जल्दी से घर जाना है और मां को थैंक्यु बोलना है। घर पर राधारानी, ईश्वरी से कहती है कि वे देव से फोन पर बात कर लें। ईश्वरी कहती है कि वो उनके घर आने के बाद ही बात करेंगे। तभी देव का फोन ईश्वरी के पास आता है। देव उन्हें कहता है कि वो घर वापस आ रहा है। ईश्वरी कहती है कि उन्होंने तो उन दोनों को तीन दिन ती छुट्टियों के लिए भेजा था तो वे दो दिन में ही कैसे वापस आ रहे हैं। रास्ते में सोनाक्षी कहती है कि शिमला के दो दिन उसके लिए सपनों के जैसे थे। और वो जब तक घर नहीं पहुंच जाती वो उसके साथ हर एक पल जीना चाहती है। देव कहता है कि अब वे दोनों साथ में मिलकर हर प्रॉब्लम को सॉल्व करेंगे। तभी घर पर सोना के मां पापा बिजॉय और आशा आते हैं। वे सोनाक्षी और देव के घर पर आने के लिए सरप्राईज देना चाहते थे।
राधारानी उनके सामने कह देती हैं कि उन्होंने देव से पांच करोड़ लेकर बैठे हैं। वे उनके सामने उनकी काफी बेइज्जती करती हैं। बिजॉय कहते हैं कि ये उनके बेटे सौरभ और देव के बीच का मामला है। ईश्वरी भी उन्हें कहती हैं कि राधारानी जो भी कह रही हैं उनका तरीका भले ही गलत हो लेकिन वो बिल्कुल सही कह रही हैं। तभी वहां देव और सोनाक्षी आ जाते हैं। देव उनसे पूछता है कि यहां क्या हो रहा है। आशा कहती है कि वे दोनों अभी थककर आए हैं तो उन्हें इस बात को अभी यहीं खत्म करना चाहिए। बिजॉय कहते हैं कि वे इस बारे में यहीं बात करना चाहते हैं। वे देव से पूछते है कि सौरभ ने उससे पैसे लिये थे या उसने खुद दिये थे। देव उन्हें कहता है कि सौरभ ने उससे पैसे नहीं मांगे थे बल्कि उसने खुद उसे पैसे दिये थे। ये सुनने के बाद बिजॉय, ईश्वरी से कहते हैं कि वे गरीबी के बाद चार पैसे क्या पा लिए उन्हे पैसे के आगे कुछ दिखाई नहीं देता है। उनकी बातें सुनकर देव को काफी गुस्सा आ जाता है और वो बिजॉय को एक थप्पड़ जड़ देता है।
Read Also: कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 6 जनवरी फुल एपिसोड: ईश्वरी को पता चला, देव ने सौरभ को पांच करोड़ दिये हैं
