‘सोनी टीवी’ पर प्रसारित होने वाले शो ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ में आपने देखा कि एलीना अपनी सासू मां को थैंक्यू कहती है क्योंकि उन्होंने उसे घर का काम करने से मना किया। इधर सोनाक्षी, लैपटॉप पर अयान के बारे में कुछ पता करती रहती है तभी वहां देव आता है। देव उसे कहता है कि उसे मालूम है कि रिया के इतनी जल्दी इंगेजमेंट होने के फैसले से वो खुश नहीं है। वो ऑफिस जाने के लिए तैयार होता है। इधर सोनाक्षी के घर पर बिजॉय, एलिना के लिए लेटर लिखते हैं। आशा के पूछने पर वो कहते हैं कि वो एलिना को कुछ बातें बताना चाहते थे लेकिन ईश्वरी के कारण वो वहां उससे बात नहीं कर पाए। आशा कहती है कि वो वहां एलीना को उसका सामान देने जाएगी तो वो लेटर भी ले जाएगी। देव के घर पर अयान और खुशी आए हैं। सोना, खुशी से बात करके उसके बारे में जानने की कोशिश करती है। खुशी कहती है कि वो उन सबके साथ कहीं फैमिली हैंगआउट करना चाहती है। इसी दौरान, सोनाक्षी फोन पर खुशी के साथ एक फेक आईडी से मैसेज में बात करती है। सोना देखती है कि खुशी वो मैसेज देखकर थोड़ी परेशान सी है। देव कमरे में आकर सोनाक्षी से पूछता है कि वो नीचे भी परेशान लग रही थी तो वो उसे अपनी परेशानी बता सकती है। सोनाक्षी कहती है कि वो स्ट्रेस के कारण परेशान है। देव उसे कहता है कि वो उसकी मसाज कर देगा। वो कहता है कि वो मसाज की टिप्स देखने के लिए लैपटॉप की मदद लेगा। इसके बाद देव, सोनाक्षी का लैपटॉप देखने की कोशिश करता है। लेकिन सोनाक्षी उसे ये कहकर रोकती है कि उसका लैपटॉप खराब है।

[jwplayer fzgMqvs5]

देव को उस पर शक होता है और वो लैपटॉप खोल कर देखता है। वो देखता है कि लैपटॉप पर सोनाक्षी ने ध्रुव नाम के लड़के की फेक प्रोफाईल बना रखी है और वो खुशी से बात कर रही है। देव के पूछने पर सोनाक्षी उसे समझाती है कि वो जो भी कर रही है रिया के लिए कर रही है। देव उसकी बात को समझते हुए कहता है कि अब वो भी उसके प्लान में शामिल है। वे दोनों मिल कर खुशी से चैट पर बात करते हैं। सोनाक्षी, खुशी को डेट पर इन्वाइट करती है।विकी और एलीना रात के समय आईसक्रीम खाने बाहर जाते हैं। राधारानी भी जाने के लिए तैयार होती है लेकिन वे उन्हें मना कर देते हैं।

दूसरी तरफ सोनाक्षी को उल्टी करते हए देखकर नेहा, डॉक्टर को बुलाने की बात कहती है। लेकिन ईश्वरी खुश होते हुए सबसे कहती है डॉक्टर को बुलाने की जरूरत नहीं है क्योंकि खुशखबरी आने वाली है, सोनाक्षी मां बनने वाली है। वो सोनाक्षी से कहती हैं कि उसने उसे आज सबसे बड़ी खुशी दी है। वो कहती है कि आज उसने उसे दादी बनने का सुख दिया है। ईश्वरी कहती है कि उन्हें अपने मां पापा को ये खुशखबरी बतानी चाहिए। लेकिन सोनाक्षी कहती है कि वो पहले देव को बताना चाहती है। ईश्वरी कहती है कि वो उसे फोन पर नहीं बताए क्योंकि वो देव का चेहरा सामने देखना चाहती है।

Read Also: कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 8 दिसंबर फुल एपिसोड: सोनाक्षी ने किया अयान को एक्सपोज करने का फैसला