‘सोनी टीवी’ पर प्रसारित होने वाले शो ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ में आपने देखा कि विकी की मां, विकी को कहती है कि वो अपने परिवार के साथ ऐसा कैसे कर सकता है। वो कहती है कि उसने उसके लिए दूसरी लड़की ढ़ूंढ़ कर रखी थी और वो इसे लेकर आ गया। वो कहती है कि सोनाक्षी से वो बदला ले नहीं पा रही थी और वो अब उसकी बहन को भी लेकर आ गया। विकी के पापा, राधारानी से कहते हैं कि उसे ये सब पता था और फिर भी उसने कुछ नहीं बताया। विकी की मां विकी से कहती है कि वो जाकर देव से माफी मांग ले वरना उन सबको इस घर से बाहर जाना पड़ेगा। इधर बिजॉय घर पर काफी परेशान हैं। सोनाक्षी उन्हें फोन करके कहती है कि उसे कुछ नहीं पता था और यहां घर पर लोग एलिना को एक्सेप्ट नहीं कर पा रहे हैं। आशा कहती है कि वहां पता नहीं एलिना के साथ सभी कैसे बिहेव करेंगे। वो कहती है कि सोना को एलिना को सपोर्ट करना होगा। सोना और देव बातें करते है कि उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था। देव कहता है कि इस घटना की वजह घर पर दोनों फैमिली में अब काफी डिफरेंसेस आ जायेंगे। बाद में ईश्वरी, देव से कहती है कि वो रिश्ते तोड़ने में विश्वास नहीं करती इसलिए वो एलिना और विकी का रिश्ता एक्सेप्ट करने को तैयार है। सोना, एलिना से बात करती है कि क्या वो अपनी शादी सम्भालने को तैयार है क्योंकि अभी उसकी पढ़ाई और करियर उसके सामने है। एलिना कहती है कि उसे उसके रहते बिल्कुल भी डर नहीं है।
विकी भी देव से बातें करता है कि वो उसे माफ कर दे। देव उसे कहता है कि उसने अभी-अभी तो काम शुरु किया था और अब उसने शादी कर ली है। विकी ने कहा कि वो सच में एलिना से बहुत प्यार करता है। देव उसे माफ कर देता है और फिर दोनों एक दूसरे से गले मिलते हैं। घर पर राधारानी, एलिना और विकी की आरती उतारकर स्वागत करती है। दोनों बड़ो का आशीर्वाद लेकर गृहप्रवेश करते हैं। विकी, सोना को कहता है कि वो उसका कुछ भी बिगाड़ नहीं पायी और उसने उसकी बहन से शादी भी कर ली। सोनाक्षी गुस्से में उसे देखती रह जाती है।
देव, सोनाक्षी से कहता है कि उसके आने से उसकी लाइफ में सब कुछ अच्छा हो रहा है। तभी विकी उनके रूम में आकर कहता है कि उनके रूम में एसी नहीं चल रहा है। देव कहता है कि इतनी ठंड में भी उन्हें एसी क्यों चाहिए। सोनाक्षी, देव को उसकी बात पर डांट लगाती है। इसके बाद देव और सोनाक्षी दोनों विकी और एलिना के लिए अपना कमरा खाली कर देते हैं। वे दोनों नीचे गार्डन में सोने चले जाते हैं। विकी, एलिना से कहता है कि उसने जानबूझ कर अपने कमरे का एसी खराब किया क्योंकि देव का कमरा घर का सबसे बड़ा और आलीशान कमरा है और वो अपनी फर्स्ट नाइट इसी कमरे में मनाना चाहता है। नेहा की वजह से गलती से छत से देव और सोनाक्षी पर पानी गिर जाता है। देव बहुत नाराज होता है लेकिन सोनाक्षी इसे बहुत एंजॉय करती है।
Read Also: कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 6 दिसंबर फुल एपिसोड: एलिना और विकी अपनी मर्जी से शादी कर के लौटे घर
