‘सोनी टीवी’ पर प्रसारित होने वाले शो ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ के 31 अक्टूबर के एपिसोड में सोना अपनी बहन को बोलती है कि वो बहुत जल्द ही जॉब ज्वाइन करने वाली है और अब सारी प्रॉब्लम खत्म हो जाएगी। सोना, ईश्वरी को कहती है कि वो इस बात के लिए सॉरी बोलती है कि उसने रनवीर को घर पर बुलाया। वो ये भी बोलती है कि नेहा और रनबीर को फिर भी एक बार बात करनी चाहिए। इस पर ईश्वरी कहती है कि उसे इस पर बात नहीं करनी चाहिए। वो कहती है कि उसे इस मैटर से दूर ही रहना चाहिए और वैसे भी रनबीर इसके लिए है ही। सोना उनसे जॉब ज्वाइन करने को लेकर भी परमिशन लेती है। ईश्वरी उन्हें परमिशन दे देती हैं। वो कहती है कि उसे हाफ डे नहीं, फुल डे जॉब करनी चाहिए। किचन वो खुद सम्भाल लेगी। इधर देव, रनबीर से मिलने रनबीर के पास जाता है। रनबीर उसे कहता है कि डायवोर्स उसने नहीं बल्कि नेहा ने खुद फाइल किया था। लेकिन वो अब प्यार खो चुकी है और अब उसके लिए यहां कोई जगह नहीं है। देव यहां रनबीर को एक फ्लैट की चाबी देते हुए कहता है कि ये फ्लैट उसने उनके लिए बुक किया थी। रनबीर उसका गिफ्ट लेने से मना कर देता है। देव जाते जाते कहता है कि फिर अब उससे मेरे लॉयर ही बात करेंगे।

 

घर पर आकर देव देखता है कि सोना स्कूटी पर उसका इंतजार कर रही है। वो कहती है कि उसने अपनी बहन को टैक्सी में भेज कर उसकी स्कूटी रख ली। वो उसे राइड पर चलने का ऑफर करती है। देव, सोना से स्कूटी तेज चलाने को कहता है। दोनों एक चाय के स्टॉल पर जाते हैं।

सोना, देव से जॉब ज्वाइन करने की बात करती है। देव पहले तो उसपर नाराज होता है। सोना ये देख कर डर जाती है लेकिन देव फिर उसे देखकर हंसने लगता है। सोना उससे पूछती है कि रनबीर से उसकी क्या बात हुई। देव उसे सारी बातें बताता है। सोना कहती है कि जब दिल टूटता है तब बहुत बुरा लगता है।

अगली सुबह देव सोना को सोते हुए देखकर कहता है कि हर सुबह उसे अपने आप को यकीन दिलाना पड़ता है कि ये सब कुछ सपना नहीं है। सोना, देव को कहती है कि काश रनवीर और नेहा की लाइफ भी उनकी ही तरह होती। लेकिन देव कहता है कि उसे रनवीर बिल्कुल पसंद नहीं है और वो नेहा को उसके साथ बिल्कुल नहीं देख सकता है।

Read Also:

कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 28 अक्टूबर फुल एपिसोड: ईश्वरी ने सोनाक्षी को नेहा के मामले से दूर रहने को कहा