‘सोनी टीवी’ पर प्रसारित होने वाले शो ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ के 28 अक्टूबर के एपिसोड में आपने देखा कि सोनाक्षी अपने पापा को कहती है कि उन्होंने उसे कुछ भी नहीं बताया कि घर पर क्या चल रहा है। वो सब से मिलकर घर जाने को होती हैं तो उसकी दादी उसे रस मलाई पैक करके देती है। देव के घर पर आया रनबीर, नेहा से बातें करता है कि वो उसे लेने आया है। लेकिन नेहा कहती है कि वो ये घर छोड़ कर नहीं जा सकती है। वो वहां इतनी प्रॉब्लम झेल कर नहीं रह सकती। रनबीर उसे कहता है कि उसने उससे प्यार किया था और उसे उसके बारे में सब कुछ पहले से पता था। रनबीर उसे झूठी कहता है। देव इस बात पर कहता है कि वो उसकी बहन से ऐसे बात नहीं कर सकता। इस पर रनबीर उसे कहता है कि वो आज से बस उसकी बहन ही है क्योंकि वो अब उसकी पत्नी बन नहीं पायेगी। सोनाक्षी, घर पर आकर देव से पूछती है तो देव उसे कहता है कि नेहा ने रनबीर को डिवोर्स नोटिस भेजा है। सोनाक्षी और ईश्वरी उसे समझाने की कोशिश करते हैं। नेहा कहती है कि उनका यहां रहना किसी को पसंद नहीं आ रहा तो वो यहां से चली जाएगी। मामी भी सोनाक्षी को गलत ठहराती है कि सोनाक्षी की वजह से ही बात बिगड़ी है। ईश्वरी भी उसकी बातों में हां मिलाते हुए कहती है कि सोनाक्षी को पता नहीं था नेहा के बारे में तो उसे कोई स्टेप लेना नही नहीं चाहिए था। देव यहां सबको चुप कराते हुए कहता है कि इस वक्त नेहा की चिंता करनी चाहिए न कि एक दूसरे पर इल्जाम लगाएं।

 

दूसरी तरफ एलीना से विकी बात करने की कोशिश करता है। वो कहता है कि वो जैसा सोचती है वैसा इंसान वो नहीं है। वो उसकी हरकतों के बारे में बताती है। इस पर वो कहता है कि वो हरकतें उसकी बदल चुकी है क्योंकि उसे उससे अब प्यार हो चुका है। एलिना बिना कुछ बोले वहां से चली जाती है। इधर ईश्वरी के समझाने पर भी नेहा नही मानती है। वो कहती है कि बचपन से मां ने उसे बहलाया है और देव को उससे ज्यादा प्यार किया है। ईश्वरी उसे फिर समझाती है। नेहा कहती है कि उसने बचपन गरीबी में बिताया है और अब वो गरीबी में नहीं जीना चाहती। वो कहती हैं कि उसने बचपन से भाई और खुद में भेदभाव सहा है।

सोना, देव से पूछती है कि क्या उन्हे भी लगता है कि गलती उसकी है। देव उसे गले लगाकर कहता है कि उसे पता है कि गलती उसकी नहीं है। ईश्वरी, देव से अकेले में बात करने उसके कमरे में आती है। ईश्वरी, नेहा के डायवोर्स के फैसले के लेकर चिंता करती है और देव से बात करती है। देव कहता है कि उसे बहुत बुरा लग रहा है कि उसके अपनी बहन की जिंदगी उजड़ रही है और वो कुछ नहीं कर पा रहा है। वो कहता है कि वो नेहा से बात करना चाहता है। देव के काफी समझाने के बाद वो मान जाती है कि वो उससे बात करे।

अगले एपिसोड में आप देखेंगे कि ईश्वरी, सोना को नेहा के मामले से दूर रहने को कहती है।

Read Also:

कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 27 अक्टूबर फुल एपिसोड: नेहा ने किया रनबीर तलाक देने का फैसला