‘सोनी टीवी’ पर प्रसारित होने वाले शो ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ में आपने देखा कि सोना के मां और पापा देव के घर पर जाते हैं लेकिन वहां उन्हें कोई नहीं मिलता है। राधारानी उन्हें आकर सुनाती हैं कि उन्होंने अपनी बेटी को ऐसे ही संस्कार दिये हैं कि वो ऐसी बातें छुपा रही है। बिजॉय कहते हैं कि ईश्वरी को ऐसे ड्रामा करके यहां घर से नहीं चले जाना चाहिए। तभी वहां देव आता है और वो उनसे कहता है कि वो उसकी मां के बारे में ऐसा कुछ नहीं कह सकते हैं। देव, आशा से बिजॉय को वहां से लेकर जाने को कहता है ताकि बात और ना बिगड़ सके। इधर सोनाक्षी, ईश्वरी को ढ़ूंढ़ते हुए मंदिर तक पहुंच जाती हैं वो उन्हें वहां बैठी हुई मिलती है। वो उसे वहां से चलने को कहती है। ईवरी कहती है कि उसने उसका फायदा उठाया है वो क्यों यहां से उसके साथ जाएगी। वो कहती है कि वो सिर्फ उसे जीतना चाहती थी। सोनाक्षी कहती है कि उसे भी अपने बारे में खुद पता नहीं था। ईश्वरी कहती है कि ये कैसी बात है कि होने वाली मां को ही पता नहीं था कि वो मां बनने वाली है। वो आगे कहती है कि दुनिया वाले सही कहते है कि अपनी औलाद ही अपनी होती है। और अब वो उसकी मां नहीं उसकी बस सासू मां है। वो उसके साथ चलने से मना कर देती है। घर पर राधारानी, ईश्वरी की फोटो बनाती है ताकि वो पुलिस को देकर उन्हें ढ़ूढ़ने में मदद कर सके।
विकी उसे कहता है कि वे फोटो दिखाकर भी उन्हें ढ़ूंढ़ सकते हैं। विकी और एलिना उन्हें कहते है कि उनके बताने की वजह से ही ईश्वरी घर छोड़कर चली गई है। इस पर राधारानी कहती हैं कि उन्हें जब पता चला तो वो होश में ही नहीं थी। ईश्वरी, सोना से कहती है कि वो अब उसपर बिल्कुल भी विश्वास नहीं कर सकती है। वो कहती है कि वो फिर से चाहती है कि सोनाक्षी प्रेगनेंट हो और उसे मां बनने का एहसास हो। अंत में सोनाक्षी को वहां से खाली हाथ वापस लौटना पड़ता है। वो वहां से जाते समय काफी रोती है। घर आकर सोनाक्षी, देव से कहती है कि उसने मां को बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने उसकी एक बात नहीं मानी। देव उस पर नाराज होकर चला जाता है कि वो मां से मिलकर भी उसे वापस लेकर नहीं आई। वो खुद वहां जाकर उसे लेने जाता है।
राधारानी, सोनाक्षी से कहती है कि वो चाहती थी कि ईश्वरी इस घर से बाहर चली जाए और वो इसमें भी सफल हो गई। एलिना आकर उन्हें कहती है कि सोना कभी गलत हो ही नहीं सकती। वो विकी की मां को ही कहती है कि अगर वो ही थोड़ी समझदारी दिखाती तो ईश्वरी जी इस घर से नहीं जाती।
Read Also: कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 30 दिसंबर फुल एपिसोड: सोना का सच जानने के बाद घर छोड़कर गई ईश्वरी
