कॉमेडी के सरताज और बॉलीवुड एक्टर कृष्णा अभिषेक व एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। बीते 24 जुलाई को कृष्णा अभिषेक व कश्मीरा शाह ने शादी की 9वीं सालगिरह मनाई। हालांकि दोनों को साथ में 15 साल से भी ज्यादा का वक्त हो चुका है। कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक ने परिवार वालों से छुपकर यूएस में शादी की थी। इतना ही नहीं, दोनों की शादी की खबर भी उनके परिवार को मीडिया और न्यूज पेपर में आई खबरों के जरिए पता चला था। इस बात का खुलासा खुद कश्मीरा शाह ने अपने इंटरव्यू में किया था।

कश्मीरा शाह ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपने और कृष्णा अभिषेक के बारे में बात करते हुए कहा, “हम करीब 15 सालों से साथ हैं और हमारी शादी को 9 साल पूरे हो चुके हैं। साथ में रहकर ही हमें इस बात का एहसास हुआ कि हम सच में एक-दूसरे के साथ में रहना चाहते हैं।”

कश्मीरा शाह ने बताया कि उन्होंने परिवार से लंबे समय तक शादी को छुपाकर रखा था। इस बारे में उन्होंने कहा, “हमने शादी की और सोचा कि हम देखेंगे कि चीजें कैसे चलती हैं और अगर शादी सफल नहीं होती तो हम चुपचाप तलाक ले लेते और अपनी-अपनी जिंदगी जीनी शुरू कर देते।”

कश्मीरा शाह ने इस बारे में आगे कहा, “इसलिए ही हमने यूएस में शादी की, क्योंकि मुझे वहां की नागरिकता भी मिली हुई थी। कोई भी हमारी शादी के बारे में नहीं जानता था, यहां तक कि हमारे परिवार को भी इस बारे में पता नहीं था। लोगों को यह लगता था कि हम केवल साथ रह रहे हैं। लेकिन जब बाद में मैंने पासपोर्ट पर अपना नाम बदला, तब यह खबर हर जगह फैल गई।”

करिश्मा शाह ने अपनी और कृष्णा अभिषेक की शादी पर आए परिवार के रिएक्शन के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, “मेरी मां को इस बारे में न्यूजपेपर से पता चला। उन्होंने कहा कि मैं खुश हूं कश्मीरा कि तुमने शादी कर ली और हमें तुम्हारी शादी के लिए अमेरिका नहीं जाना पड़ा।”

कश्मीरा शाह ने बताया कि परिवार द्वारा हमारे रिश्ते को स्वीकार करने के लिए हमें लंबा इंतजार करना पड़ा। उन्होंने आगे कहा, “कई बार मैं यह महसूस करती हूं कि हमने दुनिया को नहीं बताया कि हम शादी-शुदा हैं, इसलिए हमारी शादी काफी अच्छी रही।”