मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक व एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने अमेरिका में परिवारवालों से छुपकर शादी की थी। दोनों की शादी की खबर भी परिवारवालों को मीडिया के जरिए मिली थी। इस बात की जानकारी खुद कश्मीरा शाह ने अपने इंटरव्यू में दी थी। कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक ने अपनी शादी को लेकर ‘द कपिल शर्मा शो’ में भी बातचीत की थी, जहां एक्टर ने कहा कि मुझे सभी रस्मों और रिवाजों के बाद पता चला कि हमारी शादी हो गई है। इसके साथ ही कृष्णा अभिषेक ने बताया कि जब वह रिलेशनशिप में आए थे तो उनका प्लान दो महीने बाद ब्रेकअप करने का था।
‘द कपिल शर्मा शो’ में शादी के बारे में बात करते हुए कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह ने कहा, “हमने घर से भागकर शादी की थी। साल 2012 की बात है और उस वक्त हमने साथ में एक रिएलिटी शो किया था। लेकिन मेरा शादी करने का कोई खास मन नहीं था और न ही इनका था।”
कृष्णा अभिषेक ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, “कश्मीरा मुझे साथ में अमेरिका ले गईं और वहां ले जाकर बोलीं कि आपके लिए कुछ सरप्राइज है। मुझे तैयार करके ले जाया गया और इनके भी सारे दोस्त मौजूद थे। वहां एक पादरी मौजूद थे, वो जो भी बोल रहे थे वो चीजें मुझे समझ में ही नहीं आ रही थीं।”
कृष्णा अभिषेक ने शादी से जुड़ा किस्सा साझा करते हुए आगे कहा, “मैं उनकी हां में हां मिला रहा था। इतनी ही देर में पादरी ने कहा कि ठीक है अब आप लोगों की शादी हो चुकी है। मुझे लगा कि उनकी पूजा-पाठ चल रही है।” एक्टर की इस बात को लेकर परमीत सेठी ने बीच में ही टोक दिया और कहा कि आपके साथ तो धोखा हुआ है।
कृष्णा अभिषेक ने उनकी बातों का जवाब देते हुए कहा, “सर धोखा तो हुआ था, लेकिन वहां जंगलों में मैं कहां भागता।” कृष्णा अभिषेक ने कपिल के शो में बताया था कि जब उनका रिलेशनशिप शुरू हुआ तो वे और कश्मीरा शाह एक-दूसरे के लिए ज्यादा गंभीर नहीं थे और दो महीने बाद ही उनका ब्रेकअप का प्लान था।
बता दें कि अर्चना पूरन सिंह ने भी कपिल शर्मा के शो पर बताया था कि उन्होंने और परमीत सेठी ने घर से भागकर शादी की थी। एक्ट्रेस ने शादी से जुड़े किस्से को साझा करते हुए बताया था कि वे आधी रात में पंडित ढूंढने निकले थे।