फिल्ममेकर करण जौहर अपनी पहली लव ट्राएंगल मूवी ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की रिलीज के बाद फैन्स को एक और तोहफा जल्द देने जा रहे हैं। छोटे परदे पर उनका मशहूर धारावाहिक ‘कॉफी विद करण’ 6 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। इस शो को सैटेलाइट टीवी चैनल स्टार वर्ल्ड और स्टार वर्ल्ड एचडी पर लॉन्च किया जाएगा। शो की शुरुआत की तारीखों के कसाल अगस्त से लगाए जा रहे थे लेकिन इस गुरुवार को चैनल ने खुद इस बात की आधिकारिक घोषणा की।
https://twitter.com/karanjohar/status/781854189131476992?ref_src=twsrc%5Etfw
पिछले सीजन में शो में कई जाने माने सितारे नजर आए थे। अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, रानी मुखर्जी, करीना कपूर, सैफ अली खान, प्रीति जिंटा, ऐश्वर्या राय, संजय लीला भंसाली, गुरिंदर चड्ढा, फरहा खान, अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, सोनम कपूर, परिणीति चोपड़ा और आलिया भट्ट जैसे मशहूर सितारे शो के पिछले सीजन में नजर आए थे। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान शो के पहले गेस्ट होंगे लेकिन अंग्रेजी साइट फिल्मी मंकी की खबर के मुताबिक करण ने इन खबरों से इनकार करते हुए कहा है- नहीं। मैं अब तक शो के पहले गेस्ट को तय करने के नतीजे पर नहीं पहुंचा हूं।
READ ALSO: ‘भाबी जी घर पर हैं’ शो में ‘तिवारी जी’ का किरदार निभाने वाले रोहिताश के पिता नहीं रहे
गौरतलब है कि आम तौर पर पारिवारिक फिल्में बनाने वाले करण की पहली लव ट्राएंगल स्टोरी ‘ऐ दिल है मुश्किल’ 28 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। प्रीतम चक्रवर्ती के संगीत के साथ फिल्म के गाने पहले ही हिट हो चुके हैं। फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय, अनुष्का शर्मा के साथ अभिनेता फवाद खान भी नजर आएंगे।