करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण के सीजन 6 में इस बार मेहमान बनकर पहुंच रहे हैं विक्की कौशल और आयुष्मान खुराना। शो में करण जौहर, विक्की और आयुष्मान ने खूब मस्ती मजाक किया। कम समय में सक्सेस की सीढ़ी चढ़ने वाले विक्की कौशल और आयुष्मान खुराना ने इस दौरान करण के साथ कई बातें शेयर कीं। शो के इस एपिसोड में विक्की और आयुष्मान के फैन्स को काफी मजा आने वाला है। रविवार को प्रसारित होने वाले शो में करण विक्की और आयुष्मान से कई तरह के सवाल भी पूछते नजर आएंगे। इस दौरान रैपिड फायर राउंड और हैंपर के लिए बीप राउंड भी खेला जाएगा।
शो में आयुष्मान बीते दिनों को याद करते हुए बताते नजर आएंगे कि करण जौहर से उनकी मुलाकात पहले भी हुई थी। उस वक्त आयुष्मान ने उनका इंटरव्यू लिया था। आयुष्मान उस वक्त ‘वीजे’ और ‘आरजे’ हुआ करते थे। आयुष्मान ने कहा- मैंने अपने पहले कुछ इंटरव्यूज में आपका भी इंटरव्यू किया है आरजे के तौर पर। उस वक्त ‘स्टार परिवार अवॉर्ड्स’ के लिए वह इंटरव्यू था,जहां रेडियो बॉक्स बनाया गया था। तब मैंने आपका इंटरव्यू लिया था। इसके बाद मैंने आपसे कहा था, ‘क्या मुझे आपका नंबर मिल सकता है? मैं एक्टर बनना चाहता हूं।’
ऐसे में करण जौहर ने उन्हें अपना लैंडलाइन नंबर दिया था। जब आयुष्मान ने नंबर पर कॉल किया तो आयुष्मान ने बताया- वहां से बोला गया ‘हम आउटर्स और न्यू कमर के ऑडीशन नहीं लेते।’ इस पर करण शो पर कहते नजर आएंगे कि उस वक्त करण लोगों को गलत नंबर दिया करते थे। करण आगे कहेंगे, ‘लेकिन मैंने आयुष्मान को सही नंबर दिया था। मुझे लगा था कि इसके अंदर पोटांशियल है।’
इधर विक्की कौशल बताएंगे कि उन्हें खूबसूरत हसीनाओं से मिलने वाले भाव समझ नहीं आते। ऐसे में उनके दोस्त एक घटना को बयां करते दिखाए जाएंगे। घटना में बताया जाएगा कि विक्की पर एक लड़की को बहुत क्रश था। इसके अलावा आयुष्मान बताएंगे कि उनके पिता और उन्हें तब्बू पर क्रश था।
बिटिया ईशा संग खूबसूरत पलों को जीते दिखे नीता और मुकेश अंबानी, देखें तस्वीरें