Koffee with Karan: करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में सैफ अली खान और सारा अली खान के बाद अर्जुन कपूर और जाह्नवी कपूर नजर आने वाले हैं। शो में ये भाई बहन की जोड़ी अपने पूरे स्वैग में पहुंचेगी। हाल ही में करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम से शो के सेट से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें अर्जुन कपूर अपनी कजिन जाह्नवी के साथ नजर आ रहे हैं। करण ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन दिया है। करण ने लिखा,’#koffeewithkaran का भाई-बहन वाला एपिसोड। आप दोनों के साथ बातें करते बहुत अच्छा लगा।’

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में अर्जुन कपूर और जाह्नवी कॉउच पर बैठे नजर आ रहे हैं। जाह्नवी-अर्जुन के हाथ में ‘कॉफी का मग’ है। जाह्नवी ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है,’कॉफी लेजेंड अर्जुन कपूर के साथ। शुक्रिया करण जौहर हमें अपने शो पर बुलाने के लिए। आपके सेट पर हमने काफी मजे किए।’

अर्जुन ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शो के सेट से कई तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में अर्जुन-जाह्नवी काउच पर बैठे करण से बातें कर रहे हैं। कई तस्वीरों में जाह्ववी चकित सी नजर आ रही हैं। एक तस्वीर पर तो उन्होंने अपने मुंह पर हाथ रखा हुआ है-जैसे उन्हें चैट के दौरान कुछ चौंकाने वाली चीज पता चली हो। ऐसे में इन तस्वीरों को शेयर करते हुए जाह्नवी के भाई अर्जुन लिखते हैं, ‘मेरे लिए अब क्या सबसे ज्या महत्वपूर्ण है-मेरी फैमिली। देखिए जाह्नवी शॉक में नजर आ रही हैं। यहां एक फैक्ट को लेकर बात हो रही है जिससे करण भी सहमत हैं। करण शुक्रिया हमें बुलाने के लिए। तुम मुझे जानतो हो मैं वापस आउंगा।’

https://www.jansatta.com/entertainment/