फिलहाल ब्रह्मराक्षस में नजर आ रहीं किश्वर मर्चेंट बिग बॉस 9 की हॉटेस्ट कंटेस्टेंट में से एक थी। इसी सीजन नमें उनके साथ ब्वॉयफ्रेंड सुयश राय ने भी हिस्सा लिया था। यह प्यारा सा जोड़ा अब जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। बिग बॉस में दोनों को साथ देखे जाने के बाद से ही इनकी लव स्टोरी की चर्चाएं होना शुरु हो गई थीं। हर कोई इनके शादी करने के बारे में सवाल कर रहा था। सभी बातों पर विराम लगाते हुए सुयश ने आखिरकार शादी का ऐलान कर ही दिया है। अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक्टर ने एक प्यारा सा इनविटेशन कार्ड पोस्ट किया है। जिसमें उनके बगल में मां खड़ी नजर आ रही हैं। इस छोटे से ऑरेंज कलर के कार्ड में लिखा है सुयश वेड्स किश्वर। उन्होंने इस फोटो को कैप्शन दिया है- छोटू सिंह किश्वर मर्चेंट ये क्या है बू… शायद मम्मी को शादी का ख्याल आया है।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिले ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के प्रोड्यूसर्स; गृहमंत्री ने पूरी सुरक्षा का दिया आश्वासन

इस जोड़े को फैंस प्यार से सुकीस नाम से बुलाते हैं। हालांकि अभी तक कपल ने अपनी शादी की तारीख नहीं बताई है लेकिन इतना जरूर बता दिया है कि दोनों जल्दी ही शादी करने वाले हैं। हमारी तरफ से भी इस जोड़े को ढेरों शुभकामनाएं।

Read Also: BIGG BOSS 9: यह क्या मंदाना ने किश्वर को मारी लात…

बता दें कि बिग बॉस 9 में सुयश ने बताया था कि स्ट्रगल के दिनों वो ‘जिगोलो’ यानि मेल प्रॉस्टिट्यूट का काम कर चुके हैं। ‘प्यार की एक कहानी’, ‘कैसा ये इश्क है’ और ‘क्या हुआ तेरा वादा’ जैसे टीवी शो में काम कर चुके सुयश ने ये बात आरजे अनिरुद्ध चावला द्वारा सुयश की जिंदगी पर बनाई गई एक फिल्म में बयां की। जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि स्ट्रगल के दिनों में वो अपने दोस्तों के साथ रहते थे और पैसों की कमी थी लेकिन वो अपने पैरेंट्स से पैसे नहीं मांगना चाहते थे और पैसों के लिए उन्हे ये काम करना पड़ा।

Read Also: Bigg Boss9: सुयश और और रिमी ने किए अहम खुलासे…