कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले ‘द कपिल शर्मा शो’ के होस्ट कपिल शर्मा के बारे में उनके को-स्टार कॉमेडियन कीकू शारदा ने नया खुलासा किया है। मनोरंजन साइट बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में कीकू ने कपिल के डिप्रेशन में जाने की खबरों और कपिल शर्मा शो के बंद होने की खबरों का खंडन किया। बता दें कि हाल ही में इस तरह की खबरें आई थीं कि कपिल की तबीयत नासाज होने के चलते कपिल शर्मा शो की शूटिंग दो बार कैंसिल करनी पड़ी। हाल ही में फिल्म “जब हैरी मेट सेजल” और ‘मुबारकां’ की स्टार कास्ट बिना शूटिंग किए वापस चली गई थी। इस खबर पर से धुंध हटाते हुए कीकू ने कहा कि कपिल की तबीयत वाकई खराब थी जिसके चलते हमें शूटिंग रद्द करने पड़ी, लेकिन इसका मतलब यह बिलकुल भी नहीं है कि वह डिप्रेशन में हैं या शो बंद होने जा रहा है।

कीकू ने बॉलीवुड लाइफ से कहा- कपिल की तबीयत खराब होने के चलते लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं और बेमतलब की खबरें उड़ाई जा रही हैं। मैं इस पर कोई और टिप्पणी करके मामले को हवा नहीं देना चाहता। हम आने वाले हफ्ते में शूटिंग फिर से शुरू करने जा रहे हैं। गौरतलब है कि कपिल के शो की टीआरपी पर सुनील ग्रोवर के जाने से बहुत निगेटिव प्रभाव पड़ा था। शो की टीआरपी बहुत तेजी से नीचे आ गई थी। इसके बाद मेकर्स ने कई तरह के प्रयोग करके देखे लेकिन टीआरपी में सुधार नहीं आया। हाल ही में मेकर्स कॉमेडियन भारती को शो पर लाए हैं जिससे शो की टीआरपी में सुधार आने की उम्मीद की जा रही है। देखना यह होगा कि क्या भारती शो की नैय्या पार लगा पाएंगी।

बता दें कि सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के बीच हुए झगड़े के बाद से ही सुनील शो के सेट पर नजर नहीं आए थे। हालांकि शो की शुरुआत में उनका चेहरा जरूर दिखाया जाता था, लेकिन अब इस झगड़े के तकरीबन 4 महीने बाद मेकर्स ने फाइनली सुनील का चेहरा अपने शो के स्टिंग से हटा दिया है।