कौन बनेगा करोड़पति सीजन 9 में पुणे के भास्कर पांडे कंटेस्टेंट के तौर पर अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर बैठे। इस दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ी ऐसी बातें बताई जो आज के वक्त में एक मिसाल है। पिछले दिनों एक फिल्म आई थी, ‘की एंड का’। इस फिल्म की तरह ही भास्कर पांडे की भी जिंदगी है। भास्कर की पत्नी असल जिंदगी की ‘की’ हैं और भास्कर रियल लाइफ के ‘का’ हैं। भास्कर समाज के उन फैसलों को नहीं मानते जो महिलाओं पर थोप दिए गए हैं, जो महिलाओं को ड्यूटी के तौर पर करने के लिए उनके मत्थे मार दिए जाते हैं। ऐसी सोच लेकर वह समाज के लिए एक मिसाल के तौर पर उभर कर सामने आते हैं।

भास्कर अपनी पत्नी को हर कार्य में हाथ बंटाते हैं। उन्हें किसी काम के लिए रोक-टोक नहीं करते हैं। वहीं वह अपनी पत्नी को पूरी तरह से सपोर्ट करते हैं। भास्कर घर से काम करते हैं वहीं उनकी पत्नी ऑफिस जाती हैं। भास्कर कहते हैं कि उन्होंने अपनी जिम्मेदारियां अपनी प्रायोरटी के हिसाब से चुनी हुई हैं। भास्कर का मानना है कि घर की जिम्मेदारी सिर्फ एक आदमी की ही नहीं होती है।

जितनी जिम्मेदार इस मामले में पत्नी है उतना ही जिम्मेदार एक पति भी घर के लिए होता है। वह कहते हैं कि एक आदमी पर सारी जिम्मेदारियां बोझ बन जाती हैं। भास्कर की पत्नी अस्मिता एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर हैं वहीं भास्कर उन्हें हर तरह से सहयोग देते हैं। भास्कर वैसे बिहार के रहने वाले हैं। वह स्टॉत ड्रेडिंग का काम घर से ही करते हैं, साथ ही पत्नी की गैर मौजूदगी में वह घर भी संभालते हैं। वह बताते हैं कि उनका 6 साल का बेटा है जो अपनी मां से कम पिता से ज्यादा अटैच्ड है। शो में भास्कर ने 12.5 लाख रुपए जीते।

https://www.jansatta.com/entertainment/