khatron ke khiladi: ‘बिग बॉस’ के घर से बाहर आने के बाद श्रीसंत अब अर्जनटीना में नजर आएंगे। दरअसल, जल्द ही रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का नया सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में श्रीसंत इस शो में खतरों से खेलते हुए दिखाई देंगे। श्रीसंत इसे पहले कलर्स के रिएलिटी शो बिग बॉस 12 में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आए। जीत के करीब पहुंचे हुए दीपिका कक्कड़ ने उन्हें मात देकर बिग बॉस की ट्रॉफी हासिल कर ली। ऐसे में अब इस बार श्रीसंत खतरों के खिलाड़ी का खिताब जीतने की उम्मीद में रोहित शेट्टी के शो में पहुंच गए हैं।
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो खतरों के खिलाड़ी शो का प्रोमो है। इस प्रोमो में श्रीसंत अमिताभ बच्चन की तरह ड्रेस अप दिखाई दे रहे हैं। वहीं प्रोमो में गुस्से में श्रीसंत रोहित की तस्वीर की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं, ‘तुम्हारे उसूल-तुम्हारे आदर्श, क्या किया है तुम्हारे उसूलों ने? तुम हमें कठपुतली की तरह नचाते हो। बता क्यों नहीं देते तुम हमसे क्या चाहते हो?’
https://www.instagram.com/p/BsPWUhFlKi-/
ज्ञात हो, बिग बॉस के सीजन 12 में श्रीसंत अपने गुस्से को काबू में न कर पाने के लिए जाने जाते थे। घर के अंदर श्रीसंत आए दिन भड़के हुए दिखाई देते थे। कई बार बिग बॉस के घर में श्रीसंत को घर से बाहर जाने कीअपील करते हुए देखा गया।

हालांकि कहा जा रहा है कि वह सब कुछ शो में रहने के लिए श्रीसंत की स्ट्रैटेजी थी। शो में अंत तक श्रीसंत टिके रहे। टॉप 3 कंटेस्टेंट में दीपिका कक्कड़, दीपक ठाकुर और श्रीसंत का नाम शामिल था।
वहीं दीपिक ठाकुर ने शो से 20 लाख लेकर क्विट कर लिया था। इसके बाद दो फाइनलिस्ट में दीपिका कक्कड़ और श्रीसंत ही बचे थे। बाद में सलमान खान ने अनाउंस किया कि इस बार बिग बॉस का विनर कौन है। दीपिका का हाथ खड़ा कर सलमान खान ने उन्हें बिग बॉस 12 का विनर घोषित किया।
Our khiladis are all geared up for the season to begin! Are you? Watch the new season of Khatron Ke Khiladi from 5th Jan, every Sat-Sun at 9 PM. #JigarPeTrigger #KKK9 pic.twitter.com/ueOZzERCpP
— ColorsTV (@ColorsTV) January 4, 2019
बता दें, दर्शकों को ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 9 का बेसब्री से इंतजार था। अब जाकर ऑडियंस का ये इंतजार खत्म हो रहा है। शो कलर्स पर 5 जनवरी से हर शनिवार-रविवार को रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा।

