Khatron Ke Khiladi 9: खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन में भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, श्रीसंत, अविका गौर, शमिता जैसे नामी सेलेब्स दिखाई दे रहे हैं। सभी अर्जनटीना में एक्शन मास्टर रोहित शेट्टी के होस्टेड शो खतरों के खिलाड़ी में खतरों से लड़ते-भिड़ते दिख रहे हैं। वहीं शो में कंटेस्टेंट बनकर पहुंचे विकास गुप्ता रोहित शेट्टी द्वारा दिए गए एक टास्क को न करने के बहाने बनाते दिखाई दिए। ऐसे में रोहित शेट्टी विकास से बहुत नाराज हो गए। रोहित ने इस बीच विकास को सभी के सामने डांटना शुरू कर दिया।

रोहित ने विकास को कहा- ‘विकास स्टंट कंप्लीट करना पड़ेगा। ये ड्रामेबाजी वाला फॉर्मेट है ही नहीं। ये शो बाकी शोज से बहुत अलग है। ड्रामा नहीं चलता इधर, सिर्फ प्योर स्टंट। अगली बार अगर ऐसा नाटक किया तो निकाल दूंगा शो से। …और मेरे को कोई भी नहीं रोक पाएगा।’ रोहित का विकास पर ऐसा रिएक्शन बहुत ही गंभीर माहौल बना देता है। ऐसे में बाकी सारे खिलाड़ियों की बोलती बंद नजर आती है। श्रीसंत भी रोहित को बोलते हुए देख सन्न खड़े रह जाते हैं। देखें ये वीडियो:-

इससे पहले बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट श्रीसंत खतरों के खिलाड़ी के सीजन 9 में नजर आ रहे हैं। श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने सोशल मीडिया पर श्री की चोटिल पैर वाली एक तस्वीर शेयर की थी। भुवनेश्वरी ने तस्वीर शेयर कर लिखा था- चीटियों के काटने के बाद श्रीसंत के पांव की ऐसी दशा हो गई है। श्रीसंत के पांव की हालत किसी को भी विचलित कर सकती है। फोटो में उनके पैर पर छोटे-छोटे दाने साफ देखे जा सकते हैं। श्रीसंत के फैन्स इन तस्वीरों को देखने के बाद काफी परेशान हैं।

बता दें, जब श्री बिग बॉस 12 में थे, तब उनपर ये आरोप गते रहे कि श्री टास्क नहीं करते। इस बीच रोहित शेट्टी ने श्रीसंत की तारीफ करते हुए कहा था कि बिग बॉस का पता नहीं लेकिन खतरों में श्रीसंत ने बेहतरीन तरीके से स्टंट को किया।