Khatron ke Khiladi 10, 8 March Episosde Update: खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 ने अपने पहले हफ्ते में ही धमाकेदार शुरुआत करते हुए टीआरपी में बिग बॉस को पीछे छोड़ दिया हैं। इस बीच शो में लाफ्टर क्वीन भारती सिंह और उनके हंसबैंड हर्ष लिंबाचिया को शो के होस्ट रोहित शेट्टी एक टास्क देते हैं। टास्क के दौरान हर्ष और भारती डर की वजह से इतनी तेज़ चीखते हैं जिसे देख पर वहां खड़े बाकी कंटेस्टेंट डर जाते हैं। वहीं टास्क से बचने के लिए दोनों एक दूसरे से कहते हैं कि ये वाला टास्क तू कर दे। भारती हर्ष से कहती हैं ये वाला टास्क मुझसे नहीं होगा तू करदे। दोनों टास्क शुरू किए बिना ही इतना डरता देख रोहित शेट्टी हंसने लगते हैं।

दरअसल इस टास्क में हर्ष को अपने हाथ से पानी के जार में से बिना देखे चाबी निकालनी होती हैं जहां बहुत सारे कांटे और वो अंदर हाथ डालते हैं तो उनके कांटा लग जाता है और वो सोचते हैं कि उन्हें किसी ने काट लिया। इसके अलावा जब ये दोनों एक बॉक्स को खोलते हैं तो उसमें से बहुत बड़ा सांप निकलता है जिसे देख कर दोनों की सिट्टी-पिट्टी गु हो जाती है।