KBC Play Along 2018, 26th October 2018, Sony Liv App: शुक्रवार को कौन बनेगा करोड़पति में खास अंक ‘केबीसी कर्मवीर’ खेला गया। केबीसी के इस शो में ईश्वर संकल्प फाउंडेशन की अध्यक्ष शोरबानी दासवागले हॉट सीट पर थीं। उनके साथ उनकी मदद के लिए अभिनेता आयुष्मान खुराना भी मौजूद थे। आपको बता दें कि दासवागले और उनका फाउंडेशन मानसिक रूप से बीमार लोगों की मदद करता है। खासकर वैसे लोग जो मानसिक रुप से पीड़ित है तथा बेघर होकर सड़कों पर रहने को मजबूर हैं। यह फाउंडेशन ऐसे लोगों को ना सिर्फ शेल्टर प्रदान करता है बल्कि उनका चिकित्सीय इलाज भी करता है।
इस शो में शोरबानी दासवागले ने बताया कि जीती हुई रकम का इस्तेमाल उनके फाउंडेशन में किया जाएगा और इस रकम से मानसिक रुप से बीमार लोगों की मदद की जाएगी। शुक्रवार को इन दोनों ने मिलकर 25 लाख रुपये जीत लिए हैं। 13 प्रश्नों का जवाब इन्होंने सही दिया है। हालांकि अब इनके पास कोई लाइफलाइन नहीं बचा है। इससे पहले शो के शुरुआत में बिग बी ने कहा कि मानसिक स्थिति ठीक ना हो तो कई लोग हमारे पास आने से कतराने लगते हैं। जिसकी वजह से मानसिक रोगी अकेला पड़ जाता है। लेकिन यह गलत है।
मानसिक रोग जैसी समस्या आज आम हो चुकी है। फिर भी इसकी पहचान और इसका इलाज अब तक हमारी सोच में शामिल नहीं हो सका। हमारा समाज मानसिक रोग को पागल करार देता है। एक स्वस्थ समाज के लिए यह स्थिति आदर्श नहीं है। उन्होंने मानसिक रोगियों के लिए काम करने वाली शोरबानी दासवागले की खूब तारीफ की। इस शो में आज तक के एंकर निशांत चतुर्वेदी एक्सपर्ट के तौर पर मौजूद रहे।
शो में शोरबानी ने अपने फाउंडेशन को लेकर काफी चर्चा की और बताया कि कैसे उनका फाउंडेशन सड़कों पर रहने वाले लोगों की मदद करता है। शोरबानी ने बताया कि 1.7 मिलियन लोग भारत में बेघर हैं। शोरबानी ने बताया कि उनके फाउंडेशन ने अभी तक 2800 ऐसे मजबूर लोगों की मदद की है। अमिताभ बच्चन ने उनकी जमकर तारीफ की।
उन्होंने बताया कि उनका फाउंडेशन वैसे लोगों को शेल्टर और इलाज उपलब्ध कराता है जो घर से बेघर हैं और मानसिक रुप से बीमार हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसे लोगों को नजरअंदाज करने के बजाए हमें आगे बढ़कर उनकी मदद करनी चाहिए। शो में बिग बी के हस्ताक्षर को लेकर चर्चा भी हुई। सिग्नेचर को लेकर हुई चर्चा के दौरान अमिताभ बच्चन ने कहा कि हस्ताक्षर को लेकर ज्यादा बात ना करें। अमिताभ बच्चन ने कहा कि कई लोगों ने उनसे कहा है कि उनकी लिखावट काफी खराब है।
इससे पहले कौन बनेगा करोड़पति के इस एपिसोड में नीला बुद्धदेव ने 1 करोड़ रुपए के सवाल पर खेल को क्विट कर लिया है। वो यहां से 50 लाख रुपये जीत कर गईं। नीला छत्तीसगढ़ के रायपुर से आई थीं।
35 साल तक एक शिक्षिका के तौर पर अपने प्रयास से समाज में ज्ञान की रोशनी फैला रही नीला हॉट सीट पर भी अपने अद्भुत ज्ञान का जबरदस्त इस्तेमाल कर रही थीं। खुद अमिताभ बच्चन ने भी इस शो में नीला बुद्धदेव की जमकर तारीफ की। आज के शो में आज तक के एंकर रोहित सरदाना एक्सपर्ट के तौर पर शामिल थे। नीला बुद्धदेव से अमिताभ बच्चन की कई दिलचस्प बातें हुईं। नीला ने बताया कि उनके पति ने जिंदगी में आगे बढ़ने में उनकी बहुत मदद की है। इस बात को सुनकर बिग बी ने उनकी जमकर तारीफ की।
शो में मौजूद शोरबानी और आयुष्मान खुराना ने 13वें प्रश्न के सही जवाब के लिए लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। एक्सपर्ट निशांत चतुर्वेदी की मदद से दोनों प्रतिभागियों ने इस सवाल का सहीं जवाब दिया और 25 लाख रुपए जीत लिए
सुभाष चंद्र बोस से जुड़े एक सवाल का जवाब देकर आयुष्मान खुराना और शोरबानी ने 12 लाख 50 हजार रुपये जीते। इस सवाल का जवाब देने के लिए उन्होंने लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। जवाब के लिए उन्होंने जोड़ीदार लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। हालांकि जोड़ीदार इस जवाब को लेकर कॉन्फिडेंस नहीं थे। बाद में आयुष्मान खुराना ने इस सवाल का सही जवाब दिया।
मीरा बाई चानू को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देकर शोरबानी और आयुष्मान ने ऑडियंस से जुड़े लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। ऑडियंस की मदद से उन्होंने यह रकम जीत ली।
खेल के दूसरे पड़ाव पर सवाल पाकिस्तान से जुड़ा था। जिसका आयुष्मान खुराना ने तुरंत सही जवाब दे दिया।
1 लाख 60 हजार रुपये के सवाल पर शोरबानी ने आयुष्मान खुराना से गंभीर चर्चा की। लेकिन आखिरकार उन्होंने इस सवाल के जवाब में फिफ्टी-फिफ्टी लाइफलाइन का इस्तेमाल किया और इसके बाद दिये गये विकल्पों में से डी का विकल्प चुन कर यह रकम जीत लिया।
बॉलीवुड फिल्म मर्डर को लेकर भी बिग बी ने एक सवाल पूछा। जिसका सही जवाब देकर शोरबानी ने 80,000 रुपया जीत लिया।
विश्व में संयुक्त राष्ट्र अमेरिका एक ऐसा राष्ट्र है जहां सबसे ज्यादा राज्य हैं। यहां 50 राज्य हैं। यहीं जवाब देकर शोरबानी ने 40,000 रुपया जीता।
शोरबानी 20,000 रुपए जीत गई हैं।
शोरबानी ने 5000 रुपया जीत लिया है। खेल में आयुष्मान खुराना शोरबानी की मदद कर रहे हैं।
अमिताभ बच्चन ने शोरबानी दासवागले और आयुष्मान खुराना को खेल के नियम के बारे में बतलाया है। अमिताभ बच्चन ने कहा कि जीती हुई रकम शोरबानी के फाउंडेशन को दिया जाएगा ताकि वो मानसिक रोगियों की मदद कर सकें।
शोरबानी की मदद के लिए उनके साथ अभिनेता आयुष्मान खुराना भी मौजूद हैं।
मानसिक रोगियों के लिए काम करने वाली महिला शोरबानी दासवागले हॉट सीट पर
नीला बुद्धदेव ने 1 करोड़ रुपए के सवाल पर खेल को क्वीट कर दिया है।
नीला बुद्धदेव ने 1 करोड़ रुपए के सवाल पर अपनी चौथी लाइफलाइन का इस्तेमाल किया है। उन्होंने अपने जोड़ीदार के साथ सवाल के जवाब को लेकर चर्चा की है।
50 लाख के सवाल पर नीला बुद्धदेव ने तीसरी लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। उन्होंने एक्सपर्ट रोहित सरदाना की मदद ली।
नीला ने अपनी बुद्धिमता के दम पर 12 लाख पचास हजार रुपये जीत लिए।
आज के शो में एक्सपर्ट हैं रोहित सरदाना हैं। बिग बी ने आज तक के एंकर रोहित सरदाना से परिचय कराया।
अमिताभ बच्चन ने बताया कि आज केबीसी में खास पल होगा। इस खास पल का नाम है 'केबीसी कर्मवीर'। जिसके दौरान मानसिक स्वास्थ्य का मुद्दा उठाया जाएगा।
कौन बनेगा करोड़पति के आज के एपिसोड की शुरुआत हो चुकी है। हॉट सीट पर हैं नीला बुद्धदेव