KBC 11, October 9 2019 Preview Episode: टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जा रहा क्विज शो केबीसी सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टीवी शो में से एक है। आज सदी के महानायक अमिताभ 7वें हफ्ते का 35वां एपिसोड लेकर हाजिर हुए थे।
19 साल की दीप ज्योति ने केबीसी में 25 लाख रुपये जीते। गरीबी और विपित्तियों से जूझकर आगे बढ़ी दीप ज्योति ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को दिया। पिता के जाने के बाद और भाई की मृत्यु के बाद दीपज्योति अपने परिवार के साथ मजबूती से खड़ी रहीं और मां के साथ मिलकर जीवन में आने वाली तकलीफों का सामना किया। केबीसी में रकम जीतने के बाद वो काफी खुश नजर आईं।
वहीं आज दीप ज्योति के अलावा हॉटसीट पर महाराष्ट्र की माधुरी भी विराजमान हुईं। माधुरी ने शो से 3 लाख 20 हजार की रकम जीती। इस दौरान माधुरी ने अपने जीवन के कई किस्से शेयर किये माधुरी ने बताया कि जब उनकी नौकरी लगी तो आसपास के लोगों ने उनके परिवार से कहा कि इससे जॉब मत करवाओ क्या आप लोगों को लड़की की कमाई खानी है।
Highlights
आज हॉटसीट पर विराजमान कटेंस्टेंट दीपज्योति ने जहां 25 लाख की रकम जीती वहीं शो की दूसरी कटेंस्टेंट माधुरी ने 3 लाख 20 हजार की रकम जीती।
प्रश्न- शनि ग्रह का वायुमंडल मुख्य रुप से किस गैस से बना है?
जवाब- हाइड्रोजन
माधुरी ने दिया सवाल का गलत जवाब माधुरी ने शो से जीता 3 लाख 20 हजार की रकम
प्रश्न- ब्रह्मांड पुराण के अनुसार भगवान गणेश के टूटे हुए दांत के लिए इनमें से कौन जिम्मेदार है ? ( लाइफलाइन का किया इस्तेमाल)
जवाब- परशुराम
महाराष्ट्र से आई कंटेस्टेंट माधुरी असाटी 6 लाख 40 हजार जीतकर हॉटसीट पर विराजमान हैं।
प्रश्न- कौन से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी के हेड थे जिन्होेंने शरद पवार के साथ मिलकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की स्थापान की ? (लाइफलाइन का किया इस्तेमाल)
जवाब- पी ए संगमा
प्रश्न- ज्ञानपीठ पुरुस्कार पाने वाले लेखक कौन हैं ?
जवाब- अमिताभ घोष
प्रश्न- इनमें से किस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने नहीं किया है ?
जवाब- मिशन कश्मीर
प्रश्न- इनमें से किस पक्षी के प्रजाति के अंडे सबस छोटे होते हैं ? (लाइफलाइन का किया इस्तेमाल)
जवाब- हमिंगबर्ड
सवाल बदला
प्रश्न- 2024 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक गेम की मेजबानी कौन करेगा? (लाइफलाइन का किया इस्तेमाल)
जवाब- पेरिस
न्यूटन इऩमें से किस भौतिक राशि की SI इकाई है
जवाब- बल
प्रश्न- यह क्लॉक टावर किस शहर में है ?
जवाब- मुम्बई
माधुरी अपने जीवन की तमाम बाधाओं को पार करते हुए केबीसी के हॉटसीट पर पहुंची हैं। इस दौरान माधुरी ने अपने जीवन के कई किस्से शेयर किये माधुरी ने बताया कि जब उनकी नौकरी लगी तो आसपास के लोगों ने उनके परिवार से कहा कि इससे जॉब मत करवाओ क्या आप लोगों को लड़की की कमाई खानी है।
इस गाने का शीर्षक क्या है? देखी है सारी दुनिया
जवाब- Made in India
प्रश्न- महाभारत में गुरु द्रोणा के पुत्र कौन थे ?
जवाब- अश्वत्थामा
प्रश्न- फिल्म शोले में इनमें से कौन सी जोड़ी सही है ?
असरानी- जेलर
बैंक से पैसे निकालने का विवरण आपको कहां मिलेगा
पासबुक
प्रश्न- इनमें से क्या एक पारंपरिक समूह खेल है ?
जवाब- musical chair
हॉटसीट पर विराजमान हैं महाराष्ट्र से आईँ माधुरी असाटी।
माधुरी अपने जीवन की तमाम बाधाओं को पार करते हुए केबीसी के हॉटसीट पर पहुंची हैं। इस दौरान माधुरी ने अपने जीवन के कई किस्से शेयर किये माधुरी ने बताया कि जब उनकी नौकरी लगी तो आसपास के लोगों ने उनके परिवार से कहा कि इससे जॉब मत करवाओ क्या आप लोगों को लड़की की कमाई खानी है।
महाराष्ट्र से आईं माधुरी असाटी ने दिया सबसे कम समय में दिया सवाल का जवाब
प्रश्न- जमेशदजी नुसीरवानजी टाटा द्वारा परिकल्पित भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर के पहले भारतीय निदेशक कौन थे ? (दीपज्योति ने किया क्विट)
जवाब- सी वी रमन
दीपज्योति ने जीते 25 लाख रुपए
प्रश्न- जमेशदजी नुसीरवानजी टाटा द्वारा परिकल्पित भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर के पहले भारतीय निदेशक कौन थे ?
option- सी वी रमन, सतीश धवन, होमी जहांगीर भाभा, देराबजी टाटा
दीपज्योति सवाल का जवाब सोच रही हैं। सतीश धवन पर विचार कर रही हैं दीपज्योति
ब्रेक के बाद अमिताभ दीपज्योति से पूछेंगे 50 लाख का सवाल
दीपज्योति जीत चुकी हैं 25 लाख की धनराशि
प्रश्न- इऩमें से किसने इलेक्ट्रॉनिक डायरी का आविष्कार किया, जो पहला इलेक्ट्रॉनिक हैन्डहेल्ड उपकरणों में से एक था ?
जवाब- सैम पित्रोदा
प्रश्न- इऩमें से किसने इलेक्ट्रॉनिक डायरी का आविष्कार किया, जो पहला इलेक्ट्रॉनिक हैन्डहेल्ड उपकरणों में से एक था ?
Option: सबीर भाटिया, सैम पित्रोदा, नंदन निलेकणि, विनोद खोसला
अमिताभ कह रहे हैं कि सुबह के समय पिताजी के साथ जब वो वॉक पर जाते थे तो उनके पिता उनसे पहाड़े सुनते थे लेकिन 5 के पहाड़े के बाद उन्हें पहाड़ा याद नहीं रहता था।
शो की कटेंस्टेंट दीपज्योति, अमिताभ के लिए एबेकस टूल लेकर आई हैं और बिग बी को इस टूल की बारीकियां समझाने की कोशिश कर रही हैं। एबेकस का संबंध गणित से है।
आज हॉटसीट पर 12 लाख 50 हजार की राशि जीतकर दीपज्योति विराजमान हैं। देखना होगा कि क्या दीपज्योति 1 करोड़ की धनराशि जीत पाएंगी या नहीं।
अमिताभ बच्चन ने दीपज्योति से पूछा कि वो आज जीती हुई धनराशि से क्या करेंगी। इस पर कंटेस्टेंट ने कहा कि वो इन पैसों से अपनी बहन की शादी करवाने में मदद करेगी और अपनी मां को एक नया घर दिलावएगी।
अमिताभ शो की कटेंस्टेंट माधुरी के पिता की तारीफ करते हुए कहते हैं कि तमाम मुश्किलों के बावजूद आपने अपनी बेटी को पढ़ाया जिसके चलते आप सही मायनों में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का सबसे बड़ा उदाहरण हैं।
आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अमिताभ बच्चन शो की कटेंस्टेंट दीपज्योति से एबेकस टूल की बारीकियां समझने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उन्हें कुछ भी समझ में नहीं आता है।
शो के दौरान दीपज्योति ने बताया कि वो स्कूल में बच्चों को एबेकस पढ़ाती हैं। एबेकस का संबंध गणित से है। दीपज्योति का काम सुनकर अमिताभ बच्चन हैरान हो जाते हैं और एबेकस के बारे में पूछते हैं।
शो में आई दीपज्योति ने अपने परिवार को बखूबी संभाला हुआ है। उनके पिता के जाने के बाद और भाई की मृत्यु के बाद दीपज्योति अपने परिवार के साथ मजबूती से खड़ी रहीं और मां के साथ मिलकर जीवन में आने वाली तकलीफों का सामना किया।