KBC Play Along 2018, 25th October 2018, Sony Liv App: अब नीला बुद्धदेव हॉट सीट पर पहुंच गई हैं। नीला बुद्धदेव ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में सबसे पहले सही जवाब दिया। नीला बुद्धदेव 3 लाख बीस हजार रुपये जीत चुकी हैं और शो में बनी हुई हैं। 11वें प्रश्न से वो शुक्रवार को खेलना शुरू करेंगी। नीला रायपुर से आई हैं और पिछले 35 साल से पढ़ाने का काम कर रही हैं। नीला होम ट्यूटर हैं। शो के दौरान नीला ने बताया कि जब उनके बेटे छोटे थें तो उनको गंभीर बीमारी थी और कई चिकित्सकों ने उनसे कहा था कि उनके बेटे का इलाज नहीं हो सकेगा। बावजूद इसके नीला ने हार नहीं मानी और आज उनका बेटा आदित्य एक आईआईटी ग्रेजुएट है। नीला ने बताया कि उनके बेटे को निसटैग्मस था और उनकी आंखों की पुतलियां हिलती थीं। लेकिन फिर भी बिना हिम्मत हारे उन्होंने अपने बेटे का इलाज कराया और आज वो ठीक हो गए हैं।

इस शो में बिग बी ने नीला बुद्धदेव की जमकर प्रशंसा की है। अमिताभ बच्चन ने कहा कि बच्चों को पढ़ाना एक बड़ा काम है। एक खास बात यह भी रही कि इस शो में मशहूर गायक किशोर कुमार और अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को लेकर भी एक-एक सवाल पूछा गया। नीला ने बतलाया था कि वो ज्यादा फिल्में नहीं देखतीं बावजूद इसके उन्होंने दोनों सवालों का बिल्कुल सही जवाब दिया। 1 लाख साठ हजार रुपए के प्रश्न का जवाब देने के लिए नीला बुद्धदेव ने अपनी पहली लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया।

इससे पहले फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में सबसे पहले और सही जवाब देकर  हॉट सीट पर पहुंची थीं लव्ली शर्मा। लेकिन तीन लाइफलाइन रहते हुए वो हार गईं और शो से बाहर हो गईं।  खेल के दौरान बिग बी और लव्ली के बीच उनके नाम को लेकर हंसी-ठहाके भी हुए। लव्ली ने बताया कि उनके मम्मी-पापा ने उनका यह नाम रख दिया था। लव्ली ने बिग बी को बताया कि जन्मपत्री के हिसाब से उनका नाम लॉन्गश्री, लोकेश्वरी नाम रखा जाना था। लेकिन उस समय पर इंग्लिश नाम का प्रचलन था। इसलिए उनके पेरेंट्स ने उनका नाम लव्ली रख दिया। बातों ही बातों में अमिताभ ने उनसे कहा कि आप विचित्र हैं। लव्ली उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से हैं। लव्ली पेशे से वकील हैं। लव्ली की जोड़ीदार अमित कुमार शर्मा हैं।

लव्ली से पहले एपिसोड में डॉ. मणिका सबसे तेज और सही जवाब देकर पहले हॉट सीट पर पहुंची थीं।  मणिका उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की रहने वाली हैं। डॉ. मणिका महज 40,000 रुपए ही जीत पाईं। 80,000 के सवाल पर उन्होंने खेल को क्वीट कर दिया।  डॉ. मणिका की बहन कणिका उनकी जोड़ीदार के रुप में शो में मौजूद थीं। इससे पहले जिस सवाल पर उन्होंने गेम को क्विट किया बाद में जब उन्होंने इस सवाल के जवाब का अंदाजा लगाया तो वो सहीं निकला।

डॉ. मणिका ने अपनी तीसरी लाइफलाइन का इस्तेमाल करते हुए अपनी बहन कणिका को हॉट सीट के पास बुला लिया था। दोनों बहनों ने मिलकर 20,000 रुपए के सवाल पर मंथन किया। लेकिन बाद में इन्होंने शो में आए मेहमान से सवाल का जवाब पूछते हुए अपनी चौथी लाइफलाइन का भी इस्तेमाल कर लिया था। शो में गेस्ट स्वेता सिंह ने इस सवाल का सही जवाब दिया और इस तरह डॉक्टर मणिका ने 20,000 रुपये जीता था।

Live Blog

22:45 (IST)25 Oct 2018
नीला ने लिया लाइफलाइन

नीला ने तीन लाख बीस हजार के सवाल पर अपनी एक और लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। ऑडियंस ने 10वें प्रश्न पर उनकी मदद की और वो यह रकम जीत गईं।

22:31 (IST)25 Oct 2018
नीला बुद्धदेव ने ली पहली लाइफलाइन

1 लाख साठ हजार रुपए के प्रश्न का जवाब देने के लिए नीला बुद्धदेव ने अपनी पहली लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया। इसके बाद उन्होंने इसका सही जवाब दिया। 

22:28 (IST)25 Oct 2018
सुशांत सिंह राजपूत को लेकर पूछा गया सवाल

सुशांत सिंह राजपूत को लेकर भी शो में एक सवाल पूछा गया। सवाल के तहत अभिनेता की आवाज सुनाई गई। नीला बुद्धदेव ने अपने जवाब में बतलाया कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत महेंद्र सिंह धोनी के बारे में बात कर रहे हैं। इस तरह उन्होंने 40,000 रुपया जीत लिया। 

22:26 (IST)25 Oct 2018
किशोर कुमार का बजा गाना

एक सवाल में मशहूर सिंगर किशोर कुमार का गाना ईना-मिना-डिका बजाया गया। नीला ने सवाल के जवाब में गायक को पहचान कर बीस हजार रुपया जीत लिया। आपको बता दें कि इस फिल्म का नाम 'आशा' था। 

22:24 (IST)25 Oct 2018
पहला पड़ाव किया पार

नीला बुद्धदेव ने देश के दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्ण्नन से जुड़े एक सवाल का जवाब देकर खेल का पहला पड़ाव पार किया। 

22:23 (IST)25 Oct 2018
5000 रुपया जीत गईं नीला

नीला बुद्धदेव ने 5000 रुपया जीत लिया है। 

22:22 (IST)25 Oct 2018
बचपन बीता बंगाल में

एक सवाल का जवाब देने के बाद नीला बुद्धदेव ने बतलाया कि उनका बचपन बंगाल में बीता है। 

22:22 (IST)25 Oct 2018
बचपन बीता बंगाल में

एक सवाल का जवाब देने के बाद नीला बुद्धदेव ने बतलाया कि उनका बचपन बंगाल में बीता है। 

22:13 (IST)25 Oct 2018
शिक्षिका हैं नीला बुद्धदेव

नीला बुद्धदेव ने हॉट सीट पर बतलाया कि वो पिछले 35 साल से बच्चों को शिक्षित करने का काम कर रही हैं। वो छत्तीसगढ़ के रायपुर की रहने वाली हैं।

22:11 (IST)25 Oct 2018
नीला बुद्धदेव पहुंची हॉट सीट पर

फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में सही जवाब देकर नीला बुद्धदेव हॉट सीट पर पहुंची। 

22:08 (IST)25 Oct 2018
बाहर हुईं लव्ली

लव्ली शर्मा हॉट सीट से हट गई हैं। उनकी तीन लाइफलाइन बची हुई थीं। लेकिन 10,000 रुपये जीत कर वो खेल से बाहर हो गईं। 

22:05 (IST)25 Oct 2018
पहली लाइफलाइन का इस्तेमाल

लव्ली शर्मा ने अपनी पहली लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। 10,000 रुपये के सवाल का जवाब देने के लिए उन्होंने ऑडियंस वोट का इस्तेमाल किया और सही जवाब देकर 10,000 रुपए जीत गईं। 

22:03 (IST)25 Oct 2018
10,000 रुपए जीत चुकी हैं लव्ली

बेहतरीन खेल दिखाते हुए लव्ली 10,000 रुपए जीत चुकी हैं।

21:30 (IST)25 Oct 2018
डॉ. मणिका ने किया क्विट

डॉक्टर मणिका ने 40,000 रुपए जीत कर खेल को क्विट कर दिया। बाद में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने ए के ऑप्शन को चुना। हालांकि यह जवाब सही था। 

21:28 (IST)25 Oct 2018
40,000 रुपए जीत गईं डॉ. मणिका

डॉक्टर मणिका ने सातवें सवाल के जवाब में 'हेमा मालिनी की आवाज' को पहचान कर 40,000 रुपए जीते।

21:26 (IST)25 Oct 2018
20,000 रुपए के सवाल पर लिया लाइफलान

डॉ. मणिका ने अपनी तीसरी लाइफलाइन का इस्तेमाल करते हुए अपनी बहन कणिका को हॉट सीट के पास बुला लिया। दोनों बहनों ने मिलकर 20,000 रुपए के सवाल पर मंथन किया। लेकिन बाद में इन्होंने शो में आए मेहमान से सवाल का जवाब पूछते हुए अपनी चौथी लाइफलाइन का भी इस्तेमाल कर लिया। शो में गेस्ट स्वेता सिंह ने इस सवाल का सही जवाब दिया और इस तरह डॉक्टर मणिका ने 20,000 रुपये जीत लिया। 

21:18 (IST)25 Oct 2018
5000 रुपए जीत गईं

डॉ. मणिका ने चौथे सवाल का सही जवाब देकर 5000 रुपया जीत लिया। बिग बी ने उन्हें बधाई दी। इस तरह से उन्होंने पहला पड़ाव पार कर लिया।

21:16 (IST)25 Oct 2018
डॉ. मणिका ने दो लाइफलाइन का इस्तेमाल किया

डॉ. मणिका ने एक सवाल का जवाब देने के लिए दो लाइफलाइन का इस्तेमाल कर लिया है। उन्होंने फिफ्टी-फिफ्टी और ऑडियंस कॉल का इस्तेमाल किया। यह तीसरा सवाल था।

21:10 (IST)25 Oct 2018
मणिका की जोड़ीदार हैं बहन

इस खेल में डॉक्टर मणिका की मदद के लिए उन्होंने जोड़ीदार बनाया है अपनी बहन कणिका को

21:09 (IST)25 Oct 2018
सीआईडी में काम करती हैं मणिका

डॉ. मणिका ने बताया कि वो सीआईडी में एक वैज्ञानिक के तौर पर काम करती हैं।

21:07 (IST)25 Oct 2018
डॉ. मणिका पहुंची हॉट सीट पर

डॉ. मणिका सबसे तेज और सही जवाब देकर हॉट सीट पर पहुंचीं। मणिका उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की रहने वाली हैं।