KBC 17: अमिताभ बच्चन का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। शो को दूसरा करोड़पति मिल गया है। रांची के बिप्लब बिस्वास ने 1 करोड़ रुपये के सवाल का सही जवाब दिया है। अमिताभ बच्चन उनके ज्ञान से हैरान हो गए। जिस तरह से 1 करोड़ के सवाल का जवाब बिप्लब ने दिया उसने न सिर्फ अमिताभ बच्चन को बल्कि शो देखने वाले दर्शकों को भी हैरान कर गया।

पहले फास्टेस्ट फिंगर राउंड जीतकर बिप्लब बिस्वास हॉटसीट पर बैठे। उन्होंने कहा कि वो शो शुरू करने से पहले अमिताभ बच्चन से गले मिलना चाहते हैं। बिग बी ने उन्हें गले लगाया। बिप्लब सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर हैं और छत्तीसगढ़ के बिजापुर में पोस्टेड हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे वे जंगल में काम करते हुए सर्वाइव करते हैं। शो के दौरान उन्होंने अपने सहयोगियों के बलिदानों का भी जिक्र किया।

गेम शुरू हुआ तो 5 लाख तक के सवालों का जवाब बिप्लब ने बिना हेल्पलाइन के दिया। 12.50 लाख के सवाल के लिए उन्होंने ऑडियंस पोल लिया और 25 लाख के सवाल पर लाइफलाइन संकेतसूचक का इस्तेमाल किया। 50 लाख के सवाल पर बिप्लब ने फिर से लाइफलाइन का इस्तेमाल किया, इस बार उन्होंने 50-50 चुना।

‘पूरी इंडस्ट्री उनके स्वभाव से वाकिफ है’, जया बच्चन के ‘गंदी पैंट’ बयान पर पैपराजी ने की खुलकर बात

इसके बाद बारी आई 1 करोड़ के सवाल की। जैसे ही उन्होंने 1 करोड़ का सवाल सुना उन्होंने कहा कि मैं किसी का समय नहीं बर्बाद करूंगा यहां और ऑप्शन डी चुना उनका जवाब सही था और कुछ सेकेंड्स में उन्होंने 1 करोड़ जीत लिया। सेकेंडों में जवाब देते ने से न सिर्फ अमिताभ बच्चन बल्कि वहां मौजूद ऑडियंस भी दंग रह गई। इसके साथ ही उन्हें एक कार भी मिली है। अगला सवाल अब 7 करोड़ का होगा देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो इस सवाल का सही जवाब देकर ये रकम जीतते हैं।

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ ने TRP में बनाया रिकॉर्ड, प्रियंका चोपड़ा नहीं महिला क्रिकेट टीम वाले एपिसोड को मिले बंपर व्यूज़