KBC Play Along winner List: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का टीवी रिएलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) सीजन 11 में फिर पॉपुलर हो रहा है। इस बार ये शो सिर्फ करोड़पति बनने की चाह रखने वालों के बीच ही नहीं बल्कि SonyLIV एप पर KBC Play Along Game की वजह से भी चर्चा में है। इसके तहत आप हॉट सीट में बैठे कंटेस्टेंट की तरह अपने मोबाइल पर भी उसी सवाल का जवाब दे सकते हैं। प्वाइंट के आधार पर हर रोज 10 सुपर कैंडिडेट्स की घोषणा की जाती है। उनके लिए भी आकर्षक उपहार रखे गए हैं। चैनल की ओर से अब तक हुए दोनों एपिसोड के विनर की घोषणा हो गई है।
KBC Play Along के एपिसोड 1 और एपिसोड 2 के कुल 20 विनर्स की घोषणा कर दी गई है। अगर आपने भी SonyLIV एप के माध्यम से सवालों के सही जवाब दिए हैं तो अपने नाम को चेक कर लें। हम आपको यहां हर रोज विनर के नाम की लिस्ट बताएंगे।


आप भी KBC Play Along में हर रोज रात 9 बजे से 10.30 बजे तक एप के माध्यम से हिस्सा लीजिए और क्या पता आप भी उन 10 हजार लकी लोगों में से हों जो हर रोज कैश प्राइज तक जीत सकते हैं। हम आपको बता दें कि हर रोज चुने जाने वाले विनर्स में से ही लकी ड्रा निकाला जाएगा और उसे एक लग्जरी कार जीतने का मौका मिल सकता है। इसके अलावा चैनल ने ये भी घोषणा की है कि KBC Play Along के लकी विनर्स में से ही किसी को हॉट सीट तक जाने का भी मौका मिल सकता है।
Participate in KBC Play Along, & you could be one of the 10,000 who will win instant cash everyday. To enter, register now on https://t.co/toIHcmLPOz
Download the #SonyLIV app:
IOS: https://t.co/RWzOWY1QP4
Android: https://t.co/V7QGlfVkNL #WeLIVtoEntertain #KBC #HasrSeatHotseat pic.twitter.com/5mnW5IEA65— SonyLIV (@SonyLIV) August 21, 2019
शर्तों के मुताबिक, हर रोज आपको इस एप पर गेम शो में हिस्सा लेना है और आप अधिकतक 10 हजार रुपये तक जीत सकते हैं। इसके लिए आपको सोनी लिव एप पर खुद को रजिस्टर भी करना होगा। अब घर बैठे आप जीत सकते हैं कैश और अन्य ईनाम।