KBC 10: केबीसी 10 अपने अंतिम पड़ाव के करीब पहुंच रहा है। 23 नवंबर को टीवी रियालिटी शो के सबसे मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति के 10वें सीजन का अंतिम एपिसोड टेलिकास्ट होगा। ये शो घर-घर में लोकप्रिय है और शायद घर के सभी सदस्य साथ बैठ कर इसे देखते भी होंगे। लेकिन इस शो की बहुत सी ऐसी बातें हैं जो शायद ही दर्शकों को पता हों।
आपको बता दें कि शो में विजेताओं को अमिताभ बच्चन अपना सिग्नेचर किया हुआ जो चेक देते हैं वो असली नहीं होता। अक्सर कंटेस्टेंट कहते सुनाई देते हैं कि इसे हम संभाल कर रखेंगे। लेकिन हकीकत ये है कि ये चेक शो खत्म होते ही वापस ले लिये जाते हैं। केबीसी की प्रोडक्शन टीम इसे वापस लेकर नष्ट कर देती है।
चेक के अलावा बिग बी विजेताओं के खाते में अपने मोबाइल से जो रकम ट्रांसफर करते हैं वो भी नकली होता है। दरअसल यह प्रक्रिया सिर्फ Axis या फिर किसी अन्य संबंधित बैंक के प्रमोशन के लिए की जाती है। होता ये है कि अगर कोई प्रतिभागी 1 करोड़ जीतता है तो उसके खाते में जीती हुई पूरी रकम नहीं जमा होती। इसमें जीती हुई रकम की लगभग 40 प्रतिशत धनराशि टैक्स के रूप में कटती है। कटने के बाद जो रकम बचती है उसे ही विजेता के खाते में जमा किया जाता है।
शो के बारे में बताया जाता है कि जब अमिताभ बच्चन सेट पर पहुंचते हैं तो उन्हें सबसे पहले उनके केबिन में ले जाया जाता है। यहां उन्हें शो के सभी प्रतिभागियों के बारे में जानकारी दी जाती है। सेट पर अमिताभ के केबिन के साथ ही एक और केबिन मौजूद रहता है। इस केबिन में उन कंटेस्टेंट को बैठाया जाता है जो उस दिन हॉट सीट से उतरकर आए होते हैं। इन लोगों को तब तक कहीं नहीं जाने दिया जाता जब तक उस दिन का शो खत्म नहीं हो जाता।
केबीसी समेत तमाम टीवी शोज़ का का इंश्योरेंस हो रखा हैता है। इस बीमा के तहत अगर सेट पर कोई अनहोनी हो गई तो उसकी भरपाई बीमा कंपनी करती है। लेकिन केबीसी के साथ खास बीमा कंपनी का अलग करार हो रखा है। इस खास करार के तहत अगर कोई कंटेंस्टेंट 25 लाख से ज्यादा की रकम जीतता है तो बाकी रकम बीमा कंपनी अदा करेगी। मसलन अगर कोई प्रतिभागी 1 करोड़ रुपए जीतता है तो 25 लाख केबीसी वाले देंगे और बाकी के 75 लाख बीमा कंपनी को अदा करने होंगे।
कई लोगों का दावा है कि वो केबीसी के ऑडियंस के तौर पर शो में गए थे। इन लोगों का कहना है कि शो में सेलिब्रिटी वाले एपिसोड्स कुछ हद तक स्क्रिप्टेड होते हैं। ऐसे ही एक का दावा है कि जब कोई सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट गलत जवाब देता है तो उसे कट कर दोबारा से शूट किया जाता है। हालांकि इस बात की कोई प्रमाणिकता अभी तक साबित नहीं हुई है।
बताया जाता है कि शो में ऑडियंस पोल के दौरान सभी ऑडियंस वोट नहीं करते। वोटिंग मशीन कुछ लोगों के पास ही होती है। ऐसी बातों का दावा करने वाले कहते हैं कि ऑडियंस पोल कई बार मैनिपुलेटेड होते हैं। मसलन छोटे सवालों पर लगभग क्लियर वोटिंग शो की जाती है और वही अगर सवाल बड़ी रकम का हो तो कंफ्यूज वारे वाले नतीजे दिखाए जाते हैं।