KBC Kaun Banega Crorepati 2018 Streaming, Jio KBC Play Along Jackpot Question Today: इंडियन टेलीविजन पर दर्शकों के चहेते शो में से एक पॉपुलर गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ एक बार फिर से वापसी कर चुका है। इस बार केबीसी के सीजन 10 का आगाज हो चुका है। हर बार की तरह मेगास्टार अमिताभ बच्चन ही केबीसी के 10वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं। क्या आप जानते हैं पिछले 9 सीजन पार कर चुका यह गेम शो किसकी निगरानी में खेला जाता है।

केबीसी के डारेक्टर हैं अरुण शेषकुमार। अरुण ने अपने करियर में बहुत सारे हिट शोज बनाए हैं। जहां टीवी की दुनिया में इन दिनों रिएलिटी शोज का बोल-बाला है, वहीं अरुण ने टीवी की जनता के को बाकी शो कॉन्सेप्ट से हट कर कुछ नया और अलग दिया। एक रिपोर्ट के मुताबिक अरुण शेषकुमार ने अब तक 100 टीवी शोज किए हैं। इनमें से ‘सत्यमेव जयते’, ‘केबीसी’, ‘सच का सामना’, ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’, ‘नच बलिए’, ‘झलक दिखलाजा’, ‘इंडियन आइडल’ और ‘डांस इंडिया डांस’ जैसे शोज हैं।

 

फोटोसोर्स: ट्विटर@@arunshesh

सालों से देश की जनता का पसंदीदा शो बने रहने के अलावा लोग इस गेमशो का हिस्सा बनने के लिए देश के कोने-कोने से इस केबीसी के मंच पर आते हैं। पिछला शो में ‘घर बैठे खेलो’ का भी एक विकल्प था जिसके जरिए देश का हर व्यक्ति फोन के जरिए घर बैठे शो से जुड़ सकता था। फिलहाल शो केबीसी के 10वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। शो का पहला एपिसोड 3 अगस्त को प्रसारित किया गया।

https://www.jansatta.com/entertainment/