मेगास्टार अमिताभ बच्चन लंबे वक्त से गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्ट करते आ रहे हैं। पछले साल बिग बी ने इस शो का 9वां सीजन होस्ट किया था। अब जल्द ही अमिताभ कौन बनेगा करोड़पति का नया सीजन लेकर टीवी की दुनिया में हाजिर होने वाले हैं। दर्शक इस शो में अमिताभ बच्चन को देखना खासा पसंद करते हैं। केबीसी के मंच पर अमिताभ अपनी असरदार बातों से ऑडियंस का दिल जीत लेते हैं। अमिताभ हर सीजन में कुछ ऐसा करते हैं जो कि यादगार पल बन जाता है।
ऐसे में कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 7 में कुछ ऐसा हुआ जिसे देख दर्शकों का काफी मनोरंजन हुआ। दरअसल, केबीसी के मंच पर अमिताभ बच्चन शो को होस्ट कर रहे थे, कि तभी वहां हू-ब-हू अमिताभ बच्चन जैसा दिखने वाला शख्स वहां आ पहुंचा। शख्स का नाम बताया गया लल्लन। लल्लन ने बिग बी को अपना फैन बताया। साथ ही लल्लन ने बिग बी के ढेरों डायलॉग उन्हीं के अंदाज में अमिताभ पर बोले। ऐसे में अमिताभ भी शो में मंद-मंद मुस्कान के साथ दिखाई दिए।
T 2900 – whoever said innovation was limited .. !!! dress codes ?? how do you code dresses ? I just innovated and made exception .. so there ..
Salwaar kameez and band gala .. !! pic.twitter.com/uGHz0XJqFJ— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 14, 2018
ये वीडियो जिसमें अमिताभ बच्चन और उनका हमशक्ल नजर आ रहा है, यह कोई और नहीं खुद अमिताभ बच्चन ही हैं। यह गेम शो केबीसी के उस सीजन का आखिरी एपिसोड था। ऐसे में आखिरी एपिसोड को बेहतर और यादगार बनाने के लिए अमिताभ का ‘डबलडोज’ दर्शकों के आगे परोसा गया। बिग बी के फैन्स को उनका ये एपिसोड खासा पसंद आया था। आप भी देखें बिग बी के साथ लल्लन की मस्ती:-