KBC 11 First Crorepati, Sanoj Raj, : बिहार के जहानाबाद के सनोज राज ने केबीसी 11 में 1 करोड़ वाले सवाल का जवाब देकर भले ही किस्मत बदल ली हो लेकिन असल जिंदगी में वह बेहद साधारण इंसान हैं। उनका पूरा फोकस अभी सिर्फ यूपीएससी की परीक्षा क्रैक करना है। सनोज के परिवार की साधारण सोज और सपने का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि जब उनसे ये पूछा गया कि आप 1 करोड़ की राशि का क्या करेंगे तो उनका जवाब बिल्कुल सामान्य परिवार जैसा था— ‘पापा से चर्चा करूंगा, जो करना है वही करेंगे।’
7 करोड़ के सवाल का जवाब देने से भले ही सनोज चूक गए हों लेकिन उनका सपना कई करोड़ का है। वह करोड़पति बनने के बाद भी अब आगे की पढ़ाई पर फोकस करेंगे और आइएएस अधिकारी बनना चाहेंगे। आइए चलते हैं सनोज के परिवार से लेकर उनके सपने तक के सफर पर। आप हमारे साथ इस लाइव ब्लॉग पर बने रहिए…
View this post on Instagram
Moments of educating entertainment galore! Keep watching #OPPOKBC, Mon-Fri at 9 PM @amitabhbachchan


एक करोड़ जीतने के बाद अमिताभ बच्चन ने सनोज राज से 7 करोड़ के लिए सवाल पूछा। सवाल था— आस्ट्रेलियाई बैड्टमैन डॉन ब्रेडमैन ने किस भारतीय गेंदबाज की गेंद पर एक रन लेकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पहला शतक लगाया था। इसका सही जवाब था गागूचंद किशनचंद। पर बिहार के जहानाबाद के सनोज राज को ये नहीं पता था। उन्होंने खेल को छोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने अंदाजा लगाकर जो जवाब दिया वो भी गलत निकला। ऐसे में अगर वो जोखिम उठाते तो शायद सब हार जाते और सिर्फ 3.20 लाख रुपये ही घर ले जा पाते।
जनसत्ता से बात करते हुए सनोज राज से जब पूछा गया कि इस मंच पर इससे पहले भी हर्षवर्द्धन नवाथे और सुशील कुमार ऐसे करोड़पति आए थे जिनका सपना आईएएस अधिकारी बनने का था पर वह नहीं कर पाए, इसके जवाब में उन्होंने कहा: 'मेरा ये सपना सालों पुराना है। पिछले 8 साल से मेहनत की है इस केबीसी में आने की। और अब आईएएस निकालने का भी सपना मैं जी जान से पूरा करूंगा। मेरे पिता ने मुझे इतना बड़ा करने के लिए बहुत मेहनत की। ये मैं कभी नहीं भूल सकता।'
सनोज ने जनसत्ता से खास बातचीत में बताया कि करोड़पति बनने से खुशी तो है लेकिन असली सपना उनका आईएएस बनने का है। इसलिए वह अब सिविल सर्विसेज की परीक्षा पर ही फोकस करेंगे। उन्हें यूपीएससी मेन का एग्जाम देना है।
बिहार के जहानाबाद के सनोज से जब बिग बी ने 1 करोड़ वाला सवाल पूछा तो वह थोड़ा मुस्कुराए और बोले मैं इसका जवाब जानता हूं लेकिन आखिरी लाइफ लाइन लूंगा। अमिताभ ने कहा, आप इस लाइफ लाइन को अगले सवाल में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पर बोले नहीं, मैं इस आखिरी लाइफ लाइन से बिल्कुल आश्वस्त हो जाना चाहता हूं। फिर 7 करोड़ के सवाल में कोई लाइफ लाइन इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। अमिताभ सहित पूरी मौजूद जनता तालियों से उनके इस धैर्य पूर्वक खेल खेलने के तरीके की तारीफ करने लगी।
केबीसी 11 के पहले करोड़पति सनोज ने बताया कि ये सब मुझे सपने जैसा लग रहा है। लेकिन मैंने हॉट सीट पर आने से पहले ही सोचा था कि अगर वहां पहुंचा तो एक अच्छी रकम जीत ही जाऊंगा। उन्हें सिविल सर्विसेज की तैयारी करनी है और वह अभी इसी पर फोकस करेंगे।