कॉमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक अपनी दमदार एक्टिंग और जोक्स के लिए जाने जाते हैं। वहीं, उनकी वाइफ कश्मीरा भी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। मॉडल और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट कश्मीरा का हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कृष्णा की पत्नी कश्मीरा एक रिपोर्टर को खूब खरी-खोटी सुनाती नजर आ रही हैं। दरअसल, कश्मीरा और उनके पति कृष्णा एक इवेंट में पहुंचे, जहां रिपोर्टर ने उनका बाइट लिया। इस दौरान रिपोर्टर ने कृष्णा से एक सवाल पूछ लिया। कश्मीरा के सामने पूछा गया वह सवाल उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आया।
कश्मीरा ने ऐसा सवाल उनके सामने पति कृष्णा से पूछे जाने पर आपत्ति जताई। कश्मीरा ने रिपोर्टर से कहा, “आप क्या सवाल पूछ रहे हैं? आखिर क्या पूछा आपने कि मेरे पति मुझसे ज्यादा किसे पसंद करते हैं? क्या बकवास सवाल था ये? क्या आप स्टूपिड हैं, मूर्ख हैं आप? आपने गलत सवाल पूछा है। चुप रहो, तुमने गलत सवाल पूछा है। ये कोई सवाल नहीं है जो आप किसी को पूछें। समझे? जैसे आप मुझसे बिहेव करोगे, मैं भी आपके साथ वैसा ही बिहेव करूंगी। यह डीसेंट सवाल बिल्कुल भी नहीं था।”
https://www.instagram.com/p/BhF5bYUH1L0/
कश्मीरा कृष्णा से पूछे गए इस सवाल से आग बबूला हो गईं। वहीं, कृष्णा अपनी पत्नी को चुप कराते हुए नजर आए। कृष्णा इस दौरान धीमी आवाज में कश्मीरा से कहते हैं, “क्या कर रही हो। रहने दो। बस भी करो अब खत्म करो ये सब।” ये वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट करना शुरू कर दिया। कृष्णा का अपनी पत्नी को चुप कराना कुछ लोगों को खास पसंद नहीं आया। ऐसे में, कई यूजर्स ने कहा कि कृष्णा को अपनी पत्नी का साथ देना चाहिए था। देखें सोशल मीडिया पर लोगों ने क्या-क्या कहा:-

बता दें, कृष्णा ने मॉडल कश्मीरा से साल 2013 में शादी की। साल 2005 से दोनों का एक-दूसरे से अफेयर था। दोनों एक्टर्स की मुलाकात पहली बार शूटिंग सेट पर ही हुई थी। फिल्म ‘पप्पू पास हो गया’ के दौरान वे एक-दूसरे से जयपुर में मिले थे।


