Qayamat ki Raat: इन दिनों टेलीविजन पर सुपरनेचुरल या हॉरर शो काफी पसंद किए जा रहे हैं। तंत्र, नागिन 3, नजर, विष या अमृत और कयामत की रात जैसे कई सीरियल्स है जिनमें चमत्कार और जादू जैसी चीजें दिखाई जाती हैं। टीवी पर देखने में ये सीरियल काफी मजेदार लगते हैं। वहीं इन शो के फैन्स के मन में ये सवाल होता कि आखिर टीवी पर उड़ती चुड़ैल को कैसे दर्शाया जाता है। यूट्यूब पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें बताया जा रहा है कि आखिर इस तरह के शोज में ऐसे सीक्वेंस कैसे शूट किए जाते हैं।

स्टार प्लस का शो ‘कयामत की रात’ दर्शकों का फेवरेट शो है। इस शो में भी इस तरह के सीक्वेंस देखने को मिलते हैं जिसमें ‘डायन’ उड़ती नजर आती है। ज्वॉइन फिल्म्स नाम के एक यूट्यूब चैनल ने बताया कि इस शो के एक सीक्वेंस की शूटिंग कैसे की गई जिसमें करिश्मा और मगरिमा एक्ट करती नजर आती हैं। डायन बनीं एक्ट्रेस इस शॉट में पीछे से आकर करिश्मा के बाल पकड़ती हैं। तभी करिश्मा एक झटके में ‘डायन’ को हवा में उछाल देती हैं। दरअसल, ‘डायन’ बनीं एक्ट्रेस को एरियल केबल से बांधा जाता है और उड़ता हुआ दिखाया जाता है। देखें ये वीडियो:-

करिश्मा तन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। ऐसे में आए दिन एक्ट्रेस अपने फैन्स के लिए कुछ न कुछ नया शेयर करती रहती हैं। हाल ही में करिश्मा ने अपनी कुछ मस्ती भरी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। यहां देखें:-