स्टैंडअप कॉमेडिन कपिल शर्मा हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चैत्रथ के साथ शिरणी के साईं मंदिर पहुंचे। कपिल ने इसी साल मार्च में यह ऐलान किया था कि वह बचपन से ही गिन्नी से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं और तभी से उनके फैन्स इन दोनों के साथ में किसी एक प्लेटफॉर्म पर आने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि एक लंबे वक्त तक अगर कपिल से जुड़ी कोई खबर चर्चा में थी तो वह थी सुनील ग्रोवर से उनके झगड़े की। हालांकि ज्यादातर वक्त कपिल इस मामले पर शांत ही रहे। जहां तक बात उनके गिन्नी के साथ साईं मंदिर पहुंचने की है तो कपिल जल्द ही अपनी दूसरी बॉलीवुड फिल्म ‘फिरंगी’ लेकर पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। और अपनी दूसरी फिल्म को प्रमोट करने के लिए वह इन दिनों हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

फैन्स से मिलने से लेकर मीडिया से बात करने तक और वक्त से ट्वीट करने के अलावा पब्लिक अपीयरेंस तक कपिल हर छोटी से छोटी चीज पर पूरा ध्यान दे रहे हैं। इसी धारा में कपिल गिन्नी के साथ शिरणी जा पहुंचे। गिन्नी के अलावा कपिल के साथ थे फिल्म के निर्देशक राजीव धिंगरा। गौरतलब है कि कपिल की यह फिल्म कोई कॉमेडी ड्रामा नहीं होगी बल्कि वह पहली बार एक सीरियस मूवी करते नजर आएंगे। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के समय कपिल ने सुनील के साथ अपने झगड़े को लेकर खुल कर बात की थी। कपिल ने बताया था कि उन दिनों की पूरी बात किसी को भी नहीं मालूम है, लोग सिर्फ वही चलाते रहे हैं जो थोड़ी बहुत जानकारी कहीं ना कहीं से उन्हें मिलती रही है।

कपिल ने बताया कि उन दिनों मैं बहुत ज्यादा स्ट्रेस में था और इसी के चलते जब हम फ्लाइट में वापसी कर रहे थे तो सुनील से मैं झुंझला कर कुछ ना कुछ कह गया। जहां तक बात कपिल की फिल्म की है तो बता दें कि कपिल की फिल्म में पंजाबी स्टार मोनिका गिल भी नजर आएंगी जो अंबरसरिया और सरदारजी-2 जैसी फिल्मों में दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आ चुकी हैं। फिल्म को 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

https://www.jansatta.com/entertainment/