कपिल शर्मा शो पर आज रात एक्टिंग के धुरंधर सतीश कौशिक, अनुपम खेर और पंकज त्रिपाठी एक साथ आने वाले हैं। शो की जज अर्चना पूरन सिंह और उनके बीच की मज़ेदार बातों वाला एक प्रोमो कलर्स टीवी ने शेयर किया है। कपिल शर्मा ने भी इस प्रोमो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘इसको नहीं देखा तो क्या देखा।’
प्रोमो में देखा जा सकता है कि जब सभी एक्टर्स की एंट्री होती है तब अर्चना पूरन सिंह खूबसूरत ड्रेस में अपनी सीट के आस पास ही नाच रही हैं। अनुपम खेर ( जिन्होंने ‘कुछ कुछ होता है’ फिल्म में अर्चना पूरन सिंह के साथ काम किया था। अनुपम खेर प्रिंसिपल मल्होत्रा के किरदार में थे तो वहीं अर्चना पूरन सिंह मिसेज ब्रिगेंजा के किरदार में थीं) अर्चना पूरन सिंह की तारीफ़ करते हुए कहते हैं, ‘अच्छी लग रही हो।’ जवाब में अर्चना कहती हैं, ‘लव यू मल्होत्रा, लव यू।’
सतीश कौशिक अर्चना पूरन सिंह को देख शर्मा जाते हैं और कपिल से कहते हैं, ‘अरे यार, ये कहां से आ गई। आपको पता है कपिल, ये मेरी 34 वां क्रश थीं।’ अनुपम खेर कहते हैं कि कहो तो हम सब यहां से चले जाएं। अनुपम खेर सतीश कौशिक को लेकर कपिल से कहते हैं, ‘45 साल से जानता हूं मैं इनको, इतनी तारीफ की मैंने इंट्रोडक्शन से पहले, उन्होंने मुझे एक शब्द थैंक्यू का नहीं बोला।’ सतीश कौशिक कहते हैं, ‘कपिल, दोस्ती के बारे में एक बात जरूर ख्याल रख लेना, ‘दोस्ती तब तक दोस्ती नहीं है, जब तक आप दोस्त को धोखा न दें।’
शो के कॉमेडियन कीकू शारदा कलाकारों के साथ खूब हंसी मजाक करते हुए दिख रहे हैं। वो पंकज त्रिपाठी से कहते हैं, ‘आप मिर्ज़ापुर में कट्टा बेचते थे, अच्छा हुआ आप बाहुबली में नहीं थे।’ पंकज त्रिपाठी ने जब इस प्रश्न का कारण पूछा तो कीकू शारदा ने बताया, ‘बाहुबली में होते तो कटप्पा भी बेच देते।’
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक इस प्रोमो में अमिताभ बच्चन की किरदार में नजर आए हैं। वो अनुपम खेर और सतीश कौशिक को लेकर कहते हैं कि उन्हें देखकर उनकी फ़िल्म ‘सूर्यवंशम’ की याद आ जाती है। तभी कॉमेडियन चंदन प्रभाकर कहते हैं, ‘जो भी हो बच्चन साहब, मान लो मैं आपसे टैलेंटेड हूं।’ अमिताभ बने कृष्णा अभिषेक उनसे पूछते हैं, ‘एक ऐसी चीज बताईए जो आप कर सकते हैं, मैं नहीं।’ जवाब में चंदन प्रभाकर कहते हैं, ‘मैं गोविंदा के हर एपिसोड में परफॉर्म कर सकता हूं, आप कर सकते हैं?’
उनकी इस बात पर कृष्णा चुप्पी साध लेते हैं। आपको बता दें कि कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक गोविंदा के भांजे हैं। दोनों के परिवारों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा जिसे लेकर कपिल शर्मा के एक हालिया एपिसोड, जिसमें गोविंदा बतौर मेहमान पधारे थे, में कृष्णा अभिषेक ने परफॉर्म करने से मना कर दिया था। इसके बाद मामा भांजे में तकरार की खबरें भी मीडिया में आईं थीं।