The Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो में बीते रविवार को काजोल अपनी शॉर्ट फिल्म देवी के प्रमोशन के लिए साथी कलाकारों के साथ पहुंची थी। इस दौरान सपना बनकर आए कृष्णा अभिषेक ने फिल्म देवी की टीम को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया। शो में सपना आते ही काजोल से हाय हैल्लो करके जाने लगती हैं। इस पर कपिल कहते हैं जा कहां रही है तो सपन पलट कर जवाब देती हैं। ‘शार्ट फिल्म शार्ट एंट्री फुल फिल्म फुल एंट्री’ उनकी इस बात को सुनकर वहां बैठे सभी मेहमान हंसने लगते हैं। इतना ही नहीं वो काजोल और बाकी सभी कलाकारों से मजाक करते हुए कहती हैं। अच्छा हुआ आपने शॉर्ट फिल्म बनाई क्योंकि शॉर्ट फिल्म में इतनी एक्ट्रेस एक साथ आई हैं अगर पूरी फिल्म होती तो पूरा बॉलीवुड यहां आ जाता।

सपना यहीं नहीं रुकीं उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भी जमकर खिंचाई की। दरअसल सपना एक्ट्रेस यशस्विनी का मान रीटा लेती हैं इस पर कपिल उनसे कहते हैं इसका नाम रीटा नहीं है नाम गलत क्यों ले रही है। इस पर सपना कहती है क्या फर्क पड़ता है जब अमेरिका के राष्ट्रपति यहां आकर सचिन को सुचिन कह सकते हैं तो मैं क्या हूं। सपना के हंसी के जबरदस्त पंच सुनकर काजोल और उनकी टीम ने जमकर ठहाके लगाए।

इसके बाद सपना श्रुति हासन से कहती है कि ‘मैं आपके पापा कमल हासन की बहुत बड़ी फैन हूं। उनका कोई जवाब नहीं है’, इसी बात पर पंच मारते हुए वो बाद में कहती है ‘वैसे उनका कोई सवाल भी नहीं है’ सपना बन कर आए कृष्णा की जबरदस्त कॉमेडी से शो काफी इंटरेस्टिंग हो जाता है।

वहीं शो में अच्छा यादव श्रुति हासन से कहते हैं कि मैं आपका मोटा फैन हूं और आपको एक सलाह देना चाहता हूं, कि अगर टाइम पास बॉयफ्रेंड चाहिए तो मुझे रख सकती हैं उनकी इस बात को सुनकर अर्चना पूरन सिंह जोर-जोर से हंसने लगी और श्रुति हासन ने जवाब देते हुए कहती हैं कि मैं अकेले मरना पसंद करूंगी आपको बॉयफ्रेंड बनाने से अच्छा जिस पर सभी को खू हंसी आई थी।