The Kapil Sharma Show: ‘द कपिल शर्मा शो’ पर सेलिब्रिटीज का यूं तो आना-जाना आम बात है। लेकिन जब कपिल के शो पर पहुंचे दिग्गज कॉमेडियन तो हंसी की महफिल में चार चांद लग गए। एक बार शो में जाने-माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्त, लाफ्टर चैलेंज 1 के विजेता सुनील पाल और उसी शो के फाइनलिस्ट एहसान कुरैशी पहुंचे तो शो के माहौल में नई उर्जा भर गई। इन कॉमेडी के धुरंधरों को देख जहां कपिल ने एक किनारा पकड़ लिया, तो वहीं राजू श्रीवास्तव ने सिद्धू की जमकर खिंचाई की। हालांकि इस दौरान उन्होंने कपिल को भी नहीं बख्शा और उनकी भी टांग खींचते दिखाई दिए।
शो में आते ही राजू श्रीवास्तव ने अपने चिर-परिचित अंदाज़ में कहा- वाह मजाक मजाक में काफी लोग आ गए। ‘सिद्धू जी आप भी काफी अच्छे लग रहे हैं। एक दम फ्रेश नहाय धोए हुए’ राजू श्रीवास्तव के इन कॉमेडी पंचों ने शो के शुरुआत में ही समां बांध दिया। इसके बाद उन्होंने अपने जोक्स से पूरी महफिल लूट ली। कपिल शर्मा भी कहते नजर आए राजू भाई आप आ गए हैं तो फिर मैं साइड हो जाता हूं। इसके बाद शो में एंट्री हुई सुनील पाल की, सुनील लाफ्टर चैलेंज वन के विजेता भी रहे हैं।
सुनील पाल को देखते ही कपिल एक बार फिर ये कह कर कोने में बैठ गए कि आज मैं हंसाने नहीं सिर्फ हंसने आया हूं। इसके बाद सुनील ने अपनी हंसी के पिटारे से सबसे पॉपुलर कैरेक्टर रतन नूरा निकाला और शराबी वाले किरदार में जैसे ही जोक्स सुनाना शुरू किए नवजोत सिंह सिद्धू का हंस हंस कर बुरा हाल हो गया। सुनील ने आते ही अपने कैरेक्टर में लड़खड़ाते हुए कहा, ‘मेरा नाम है रतन नूरा काम खत्म करूंगा मैं ही पूरा’ उनके जोक्स को ऑडियंस ने भी खूब एंजॉय किया।
गौरतलब है कि शो में राजू श्रीवास्तव, सुनील पॉल और एहसान कुरैशी जैसे कलाकारों को देख नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया, कि ये वो सितारे हैं जो लाफ्टर चैलेंज शो से पहले गुमनामी की जिंदगी जी रहे थे। लेकिन एक बड़े मंच ने इन लोगों की जिंदगी बदल दी। बता दें कि साल 2005 में आए लॉफ्टर चैलेंज सीजन वन को बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन के साथ नवजोत सिंह सिद्धू ने जज किया था। राजू श्रीवास्तव, सुनील पॉल और कपिल शर्मा जैसे कॉमेडियन इसी शो की देन हैं।