The Kapil Sharma Show: ‘द कपिल शर्मा शो’ में सेलिब्रिटीज का आना जाना लगा रहता है। लेकिन फैंस को एंटरटेन करने में कपिल की टीम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ती है। एक बार शो में दिखाया गया था कि डॉक्टर मशहूर गुलाटी के 50-50 हॉस्पिटल की इकलौती नर्स लॉट्री को इंप्रेस करने के लिए कप्पू शर्मा साड़ी की दुकान लगाते हैं। वो अपनी दुकान के लिए मॉडल लॉट्री को रखते हैं। ये देख कर डॉक्टर मशहूर गुलाटी काफी गुस्सा हो जाते हैं। वो कप्पू शर्मा से कहते हैं कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरी नर्स को अपनी मॉडल बनाने की।

इस पर कपिल शर्मा कहते हैं कि वो मेरी मॉडल है क्योंकि मैंने उसे साड़ियां देने का वादा किया है। इसके बाद डॉक्टर गुलाटी कहते हैं कि लॉट्री अगर तुझे सेल्स गर्ल ही बनना था तो मेरी दुकान पर बन जाती। जिसके बाद कप्पू कहते हैं कि आपकी दुकान कहां है, आपका तो हॉस्पिटल है। इस पर डॉक्टर साहब कहते हैं ये तो पार्ट टाइम बिजनेस है। असल में तो मैं साड़ियों का ही बिजनेस करता हूं। इसके बाद कपिल शर्मा लॉट्री को बेवकूफ बना कर उसके साथ शादी के लिए सात फेरे लेने की कोशिश करते हैं। लेकिन एक बार फिर लॉट्री को पटाने के कप्पू शर्मा के मंसूबों पर मशहूर गुलाटी पानी फेर देते हैं। जिसके बाद लॉट्री दोनों से गु्स्सा हो कर चली जाती है।

इसके बाद उनकी दुकान पर कस्ट्यूमर बन कर बच्चा यादव का किरदार निभाने वाले किकू शारदा आते हैं। कस्ट्यूमर को पत्नी के साथ आता देख कप्पू शर्मा डॉक्टर मशहूर गुलाटी और चंदू चायवाला अपनी अपनी दुकान पर खींचते दिखते हैं। जिसके बाद वो परेशान हो जाते हैं। इसके बाद कप्पू शर्मा अपने कॉमेडी के पंचों से कस्ट्यूमर की वाइफ को इंप्रेस कर लेते हैं। कपिल कहते हैं आप हमारी दुकान से साड़ी लीजिए मेरे पास सबसे अच्छी साड़ियां हैं।

इसके बाद चंदू कहता नहीं मेरे पास से साड़ी लीजिए, एक साड़ी दिखा कर वो कहता है ये देखिए बनारसी साड़ी। इस पर कस्ट्यूमर पूछता है कि कैसे मान लें कि ये बनारसी साड़ी है। जिसके बाद चंदू कहता है कि देखिए इस पर बनारसी पान के दाग हैं। इसके बाद कस्टय्यूमर कहता है कि ये क्या बात है अगर किसी साड़ी पर रसगुल्ले का रस गिरा हो तो वो क्या बंगाली साड़ी हो जाएगी। कपिल की टीम की कॉमेडी टाइमिंग्स देख कर जज सिद्धू सहित सभी फैंस पेट पकड़ कर हंसने को मजबूर हो जाते हैं।