The kapil sharma show: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो में सेलिब्रिटीज का आना जाना लगा रहता है। अक्सर ही कपिल शर्मा शो में आए गेस्ट से खूब मजे लेते दिखते हैं। लेकिन कई बार कपिल की हाजिर जवाबी और मजे लेना उन पर ही भारी पड़ जाता है। एक बार जब कपिल के शो में हीरो नंबर 1 गोविंदा पहुंचे, तो अपनी आदत से मजबूर कपिल गोविंदा से भी मजे लेने की कोशिश कर रहे थे। तब ही गोविंदा ने कपिल की मजाक ही मजाक में बोलती बंद कर दी। दरअसल कपिल, चीची भैय्या को अपने सेंस ऑफ ह्यूमर का परिचय देने के प्रयास कर रहे थे।
कपिल, शो के दौरान, उस वक्त पर अपनी आने वाली फिल्म फिरंगी की चर्चा करते हैं। लेकिन साथ-साथ ये भी कहते हैं कि मैं अपनी फिल्म का प्रमोशन पहले से नहीं करता हूं। जिसके बाद गोविंदा उनकी टांग खींचते हुए कहते हैं कि, कभी-कभी मुझे ऐसा लगता है कि भगवान ने गलती से कपिल को पुरुष बना दिया। बाकी इसमें कुछ आदतें औरतों वाली हैं। गोविंदा की ये बात सुनते ही कपिल शर्मा के चेहरे के रंग उड़ जाते हैं। वहीं शो के जज सिद्धू खुशी से नाचने लग जाते हैं। जिसके बाद कपिल सिद्धू से कहते हैं कि आपको बड़े मजे आ रहे हैं।
सिद्धू भी बहती गंगा में हाथ धोते हुए कहते हैं, अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे, ये सुनते ही कपिल शर्मा उनसे कहते हैं कि सिद्धू जी आप तो ऐसे खुश हो रहे हैं जैसे मैं आपकी अपोजिशन पार्टी का कोई लीडर हूं। इसके बाद गोविंदा हंसते हुए कहते हैं, कपिल बहुत ही प्यारा कलाकार है और हम सब इसे प्यार करते हैं। ये सुनकर कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।
वहीं शो में गोविंदा के अलावा शक्ति कपूर भी फैंस का मनोरंजन करने पहुंचते हैं। शक्ति कपूर को देखते ही सिद्धू एक शायरी सुनाते हैं। इतना ही नहीं सिद्धू उनकी मिमिक्री करते दिखाई देते हैं। जिसके बाद पूरे शो में सभी के चेहरे पर रौनक आ जाती है और हंसी की महफिल में चार चांद लग जाते हैं।

