Kapil Sharma Show में इस वीकेंड देश के मशहूर कोरियोग्राफर गीता कपूर, गणेश आचार्या और टेरेंस लेविस आने वाले हैं। सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें कपिल शर्मा मेहमानों के साथ खूब मस्ती करते दिखे हैं। कोरियोग्राफर गणेश आचार्या को देखकर फैन्स को थोड़ी हैरानी हो सकती है क्योंकि उन्होंने अपना वजह आश्चर्यजनक रूप से कम कर लिया है।
प्रोमो वीडियो में गणेश आचार्या ने बताया कि उन्होंने अपना 98 किलो वज़न कम कर लिया है। कपिल ने जब उनसे पूछा कि मास्टरजी आपने अपना कितना वजन कम कर लिया तो गणेश आचार्या ने जवाब दिया, ‘यही कोई 98 किलो।’ इस पर कपिल कहते हैं, ‘छोटे शहरों में 46- 46 किलो के आदमी होते है, दो आदमी गायब कर दिए आपने।’ शो पर कपिल गीता कपूर की खूब तारीफ करते दिखते हैं। वो बार- बार उनकी तारीफ करते हैं जिसपर टेरेंस लेविस कहते हैं कि हम सभी आप दोनों को छोड़ चले जाएं क्या?
कपिल कहते हैं कि रास्ता इधर से है। शो में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक भी अपनी कॉमेडी से सबका खूब मनोरंजन करते दिख रहे हैं। वो गीता कपूर को ‘मां की दाल’ लिखा हुआ दाल का पैकेट गिफ्ट करते हैं। ज्ञात हो कि गीता कपूर को ‘गीता मां’ के नाम से ही सब बुलाते हैं।
View this post on Instagram
कृष्णा गणेश आचार्या को खाली डिब्बा गिफ्ट करते हैं जिस पर कपिल उनसे पूछते हैं कि खाली डिब्बा क्यों दे रहे हैं वो? कृष्णा कहते हैं कि इसमें आप अपना आचार्य भरकर दीजिए। आपको बता दें कि कपिल शर्मा शो के इस एपिसोड को इस वीकेंड रात 9:30 से सोनी टीवी पर देखा जा सकता है। कपिल शर्मा शो में पिछले हफ़्ते इंडियन क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी राहुल तेवतिया, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और नीतीश राणा पहुंचे थे।
शो में इन क्रिकेटर्स की खूब मस्ती देखने को मिली। नीतीश राणा की पत्नी साची मारवाह भी शो पर पहुंची थी। अपनी शादी को लेकर नीतीश राणा ने बताया कि दोनों ने शादी से पहले एक- दूसरे को साढ़े तीन साल तक डेट किया था। वहीं राहुल ने बताया कि जब वो थर्ड क्लास में थे तभी से क्रिकेट खेल रहे हैं।