‘द कपिल शर्मा शो’ में ना सिर्फ कपिल हंसाने का काम करते हैं बल्कि उनके साथ पूरी टीम फैंस और शो में आए गेस्ट को खूब गुगुदाती है। इस हफ्ते कपिल के शो में मेहमान बनकर आ रहे हैं, अपनी नयी फिल्म बागी 3 का प्रमोशन करने एक्शन किंग टाइगर श्रॉफ और उनके साथ फिल्म की एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, अहमद खान, रितेश देशमुख और एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे। इस दौरान शो में मसाज पार्लर चलाने वाली सपना (कृष्णा अभिषेक) गेस्ट से मिलने आती हैं, वो टाइगर से कहती हैं कि बागी 1 में आपने अपनी गर्लफ्रेंड को बचाकर उन्हें इंसाफ दिलाया, बागी 2 में बच्चे को इंसाफ दिलाया था बागी 3 में आप अपने भाई को इंसाफ दिला रहे हैं, तो अब बागी 4 बनाकर सिद्धू जी को इंसाफ दिलवा दो।

सपना के इस कॉमेडी पंच को सुनकर अर्चना पूरन सिंह के साथ वहां बैठे गेस्ट जोर-जोर से हंसने लगते हैं। इतना ही नहीं इससे पहले सपना, एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे से भी हंसी-मजाक करती नजर आई। वहीं अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर कपिल शर्मा भी शो में गेस्ट से खूब मजाक कर के उनको गुदगुदाते दिखे थे। कपिल, दर्शकों को बताते हैं कि मेरी पहली फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ में अहमद खान ने मुझे कोरिग्राफ किया था। इसके बाद कपिल अहमद खान से कहते हैं, तो क्या मुझे डांस सिखाने के बाद ही आपने डांसिंग से रिटायरमेंट ले लिया जो अब डायरेक्शन में आ गए। उनकी इस बात को सुनकर शो की जज अर्चना पूरन सिंह तपाक से कपिल की टांग खींचते हुए कहती हैं, तूने तो अहमद को रिटायर ही करवा दिया।

शो में कपिल भी अर्चना की खिंचाई का कोई मौका नहीं छोड़ेते हैं, वो श्रद्धा से कहते है कि आपने इस फिल्म में काफी गालियां दी हैं, ये आपको पहले से आती थीं या आपने अर्चना पूरन सिंह का कोर्स किया हुआ है।

बता दें द कपिल शर्मा शो में अर्चना पूरन सिंह से पहले पूर्व क्रिकेटर और पॉलिटीशियन नवजोत सिंह सिद्धू जज हुआ करते थे। लेकिन किन ही विवादों के चलते सिद्धू को शो से बाहर जाना पड़ा था, जिसके बाद शो की कुर्सी पर अर्चन पूरन सिंह विराजमान हुई हैं।