The kapil sharma show: टीवी सीरियल द कपिल शर्मा शो को फैंस का काफी प्यार मिल रहा है। कपिल और उनकी टीम फैंस को हंसाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। कॉमेडी की महफिल में आज सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा और सई मांजरेकर अपने हाल ही में रिलीज हुए सॉन्ग ‘मांझा’ को प्रमोट करते हुए नजर आएंगे। इस दौरान दोनों कलाकार कपिल शर्मा के साथ जमकर मस्ती करते हुए दिखेंगे। आयुष कपिल से मस्ती भरे अंदाज में एक सवाल करते हैं।
आयुष, कपिल से पूछते हैं, ‘आपके शो में सलमान भाई आए हैं अरबाज भाई हैं और जब सलीम अंकल आए थे तो शो की टीआरपी 3.9 थी। जब आपके शो की टीआरपी इतनी थी तो क्या आपने सोचा था कि मैं भी यहां पर आउंगा।’ इसका जवाब देते हुए कपिल ने कहा कि नहीं मैंने पहले तो नहीं सोचा था लेकिन जब सलमान भाई शो के प्रोड्यूसर बने तो मुझे पक्का पता था कि अब तो आप आओगे। वहीं कपिल, सई के साथ भी जमकर मस्ती करते हैं और उनसे पूछते हैं कि आप पिछली बार सलमान खान के साथ आई थीं और इस बार उनके जीजा के साथ तो आपके खान परिवार के साथ अच्छे रिलेशन हैं या फिर आप शो में आने का जुगाड़ लगाती हैं।
आज सलमान खान के जीजा यानी आयुष शर्मा कपिल शर्मा के शो में आ चुके हैं। आयुष नया अलबम सॉन्ग में एक्ट्रेस साई मांझरेकर के साथ नजर आ रहे हैं। कपिल के शो में आयुष पहली बार आए हैं। ऐसे में आयुष खातिरदारी भी जबरदस्त हो रही है।