सोनी टीवी के चर्चित ‘द कपिल शर्मा शो’ के होस्ट कपिल और सुनील ग्रोवर के बीच हुए झगड़े के बाद सुनील ने शो को बाय-बाय बोल दिया। इसके कुछ ही वक्त बाद शो की टीआरपी पर इसका फर्क भी नजर आने लगा। इतना ही होना जैसे काफी नहीं था जो कुछ ही दिनों बाद कपिल के ज्यादातर साथियों ने उनका साथ छोड़ दिया और कृष्णा अभिषेक के शो ड्रामा कंपनी को जॉइन कर लिया। सुगंधा मिश्रा और अली असगर जैसे कॉमेडियन जो कि इस शो की पहचान थे धीरे-धीरे करके शो से अलग होते चले गए। लेकिन इस सब के बीच कोई था जिसने कपिल का साथ नहीं छोड़ा। हम बात कर रहे हैं कपिल की को-स्टार कॉमेडियन सुमोना चक्रवर्ती की। शो में कपिल की पत्नी के तौर पर नजर आने वाली सुमोना ने शो के बारे में अपना रुख साफ करते हुए कहा है कि वह शो का हिस्सा बनी रहेंगी।

सुमोना ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने ना तो शो का साथ छोड़ा है और ना ही वह इस शो को छोड़ने जा रही हैं। मतलब साफ है कि सुमोना आपको कृष्णा अभिषेक के शो में नजर नहीं आने जा रही हैं। गौरतलब है कि कपिल शर्मा शो से ज्यादातर कॉमेडियन्स के जाने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि सुमोना भी जल्द ही अपना रुख कृष्णा अभिषेक के शो ड्रामा कंपनी की ओर कर सकती हैं। लेकिन सुमोना ने साफ कह दिया है कि ना तो उन्होंने पहले ऐसा किया और ना ही वह अब ऐसा करने जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मेरे लिए पहले और अब में कोई खास फर्क नहीं है, क्योंकि मैंने ना तो पहले शो छोड़ा और ना ही अब शो छोड़ने जा रही हूं।

गौरतलब है कि कपिल की टीम जब ऑस्ट्रेलिया से लौट रही थी तब कपिल शर्मा ने शराब पी रखी थी और फ्लाइट में कपिल के साथ बदतमीजी की थी। इतना ही नहीं कुछ सहयात्रियों ने यहां तक बताया कि कपिल ने सुनील पर जूता उछाला और उनके शो छोड़ कर जाने को लेकर उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई। कपिल की इन बातों का सुनील को इतना बुरा लगा कि वह इसके बाद कभी भी शो के सेट पर नजर नहीं आए।