The Kapil Sharma Show: कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा के शो में सितारों का आना लगा रहता है। हर हफ्ते कपिल नए सेलिब्रिटीज के साथ बहुत ही कमाल और फ्रेश एपिसोड लेकर आते हैं। फिलहाल कोरोनावायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन चल रहा है, जिस वजह किसी भी फिल्म या शो की शूटिंग पर पाबंदी लगा दी गई है। ऐसे में टीवी पर ‘द कपिल शर्मा शो’के बेस्ट एपिसोड दिखाए जा रहे हैं। कपिल के शो में अपनी फिल्म वॉर का प्रमोशन करने पहुंचे टाइगर श्रॉफ के सामने कॉमेडी किंग ने मजाकिया अंदाज में कहा कि एक बार दारा सिंह ने अर्चना पूरन सिंह को गोद में उठाया तो उनकी डिस्क स्लिप कर गई थी।
जिसके बाद शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने एक किस्से का जिक्र करते हुए बताया कि, एक बार फिल्म की शूटिंग के दौरान मेरा दारा सिंह के साथ एक सीन था जिसमें उन्हें मेरी पीठ थपथपा कर शाबाशी देनी थी। लेकिन उस सीन में जब भी दारा जी ने मेरी पीठ पर हाथ रखा तो मैं चार कदम आगे बढ़ गई थी। दारा सिंह के साथ उस सीन को फिल्माते हुए जब 6,7, शॉट हो गए तब कैमरा मैन ने उनसे कहा कि मैडम आप बार बार आगे क्यों आ रही हैं, तो मैंने उनसे कहा कि दारा जी का हाथ ही इतनी जोर पड़ रहा है कि मैं खुद ही आगे जा रही हूं।
वहीं शो में मेहमान बनकर आए टाइगर श्रॉफ के साथ शो की सपना यानी कृष्णा अभिषेक ने जमकर मस्ती की। उन्होंने टाइगर से कहा कि मुझे आपका ‘मुन्ना’ बहुत पसंद आया था। जिसके बाद कपिल तपाक से कहते हैं कि उनका कौन सा मुन्ना है, जिसके बाद सपना कहती है कि अरे मैं उनके फिल्म के कैरेक्टर के बारे में बात कर रही हूं। जिसके बाद वहां बैठे सभी लोग हंस पड़े।
इसके बाद सपना ने कपिल की भी क्लास लगा दी, उन्होंने कपिल से कहा कि बैकस्टेज ये सब बोलने को तू ही बोलता है, फिर यहां आकर ऐसे करता है जैसे कुछ पता ही नहीं है। सपना की ये बात सुनकर शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने भी हामी भरी। कपिल और सपना की ये जुगलबंदी देख कर टाइगर श्रॉफ और वहां बैठी पूरी जनता जमकर ठहाके लगाती दिखी।