The Kapil Sharma Show:  कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा के शो में सेलिब्रिटीज के आने का सिलसिला लगा रहता है। शो में कई बार एक्टर, एक्ट्रेस अपने नए पुराने ऐसे किस्से शेयर करते हैं, जिन्हें फैंस ने उनके मुंह से पहले कभी नहीं सुना होता है। ऐसे ही एक बार शो में बीते ज़माने की अदाकारा वहीदा रहमान पहुंची थीं। उन्होंने पुराने दिनों का एक दिलचस्प किस्सा शेयर करते हुए बताया कि, फिल्म रेशमा और शेरा के एक सीन की शूटिंग के दौरान कैसे उन्होंने कस के अमिताभ बच्चन को थप्पड़ मार दिया था।

वहीदा ने बताया कि फिल्म के एक सीन में मुझे अमिताभ के ‘थप्पड़’ मारना था और इस सीन से पहले ही मैं अमिताभ से मजाक में कह रही थी, कि कस के थप्पड़ लगाने वाली हूं मैं आपके, जिसके बाद सीन शूट होते समय सच में उनके जोर से थप्पड़ लग गया था। इस घटना के बाद फिल्म के सेट पर मौजूद सभी लोगों को अमिताभ का रिएक्शन देख कर समझ आ गया कि उनके जोर से थप्पड़ लग गया है। वहीदा ने आगे बताया कि शूटिंग खत्म होने के बाद अमिताभ मेरे पास आए और उन्होंने कहा, ‘वहीदा जी काफी अच्छा था।’

वहीदा रहमान के अलावा शो में आशा पारिख और गुज़रे ज़माने की मशहूर डांसर हेलन भी हिस्सा लेने पहुंची थी। जहां बीते ज़माने की इन मशहूर एक्ट्रेसिस के साथ कपिल शर्मा की कॉमेडी जारी रही, तो वहीं बच्चा यादव ने भी अपने जोक्स से सबको खूब हंसाया। बच्चा यादव ने आशा पारिख से कहा कि मेरी जिंदगी में निराशा दूर हो गई, क्योंकि शो पर आशा जो आ गई हैं। इसके अलावा बच्चा ने कपिल के सेंस ऑफ ह्यूमर का टेस्ट लेते हुए उनसे भी कुछ सवाल पूछे, जिनका जवाब कपिल के पास नहीं था।

बच्चा यादव के टेढ़े सवाल सुनने में सीधे लगते हैं, लेकिन होते मुश्किल हैं। उन्होंने कपिल से पूछा शोले में अमिताभ या धर्मेंद्र में से कौन सा एक्टर मर जाता है। इस पर कपिल कहते हैं अमिताभ बच्चन मर जाते हैं। ये सुनकर बच्चा यादव कहते नहीं हकीकत में धर्मेंद्र मरते हैं… ये सुनकर कपिल पूछते हैं वो कैसे? इस पर बच्चा यादव कहते हैं, अरे यार कप्पू शर्मा धर्मेंद्र अपनी फिल्म ‘हकीकत’ में मरते हैं, मै तो सिर्फ ये जानकारी दे रहा हूं।