फिल्म इंडस्ट्री की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा (Rekha), अपनी खूबसूरती और स्टाइल को लेकर आज भी सुर्खियों में रहती हैं। रेखा की अदाएं करोड़ों फैंस को दीवाना बना देती हैं। 80 और 90 के दशक में रेखा ने कई सुपरहिट फिल्में दी, जिसको लेकर आज भी उनकी तारीफ की जाती है। हालांकि इतने फेमस और सफल होने के बावजूद भी रेखा लाइमलाइट से कोसों दूर ही रहती हैं।

अब हाल ही में उनका एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है। दरअसल यह वीडियो ‘द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)’ का है। जब रेखा पहली बार कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में पहुंचीं, तो उन्होंने अपनी हाजिर जवाबी से सबको हैरान कर दिया।

इस दौरान रेखा ने कपिल शर्मा की क्लास भी लगाई। द कपिल शर्मा शो के पुराने वीडियो में देखा जा सकता है कि कपिल रेखा से पूछते हैं कि आप कभी किसी टीवी शो में दिखाई नहीं दी हैं, इसकी कोई वजह है? एक्ट्रेस कहती हैं, “कोई दिखाने की चीज हो तो मैं दिखाऊं भी।” इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू रेखा की तारीफ में शायरी पढ़ते हैं। उनकी शायरी का जवाब रेखा भी शायरी से ही देते हैं।

 

वीडियो में देखा जा सकता है कि रेखा कपिल शर्मा की अंग्रेजी की खिल्ली भी उड़ाती नजर आ रही है। इसके बाद रेखा कपिल शर्मा को लेकर कहती हैं कि मैं आज इनकी एक पोल खोलती हूं। इनसे जरा पूछिए इन्होंने मेरी कितनी फिल्में देखी हैं और यह मेरे बारे में कितना जानते हैं? इस दुनिया में मुझे ऐसा शख्स मिला है, जिन्होंने मेरी कोई फिल्म नहीं देखी। जिस पर कपिल शर्मा अपनी सफाई पेश करते हुए कहते हैं कि ये आप कैसे कह सकती हैं?

 

वीडियो में देखा जा सकता है कि कपिल बताते हैं मैंने आपकी कई फिल्में देखी हैं। इस दौरान वह ‘फूल बने अंगारे’ फिल्म का एक किस्सा भी सुनाते है। कपिल शर्मा शो का यह थ्रोबैक वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।