कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में अब तक नवजोत सिंह सिद्धू के ठहाकों की गूंज सुनाई देती रही है। वहीं अब कहा जा रहा है कि कपिल के शो में सिद्धू की जगह अब अर्चना पूरण सिंह नजर आएंगी। पिछले दिनों कपिल को लेकर कई खबरें आईं। इस दौरान उनका सुनील ग्रोवर के साथ झगड़ा हुआ। वहीं खबर आई कि कपिल ने बड़े स्टार जैसे शाहरुख खान और अर्जुन रामपाल के साथ शूटिंग टाल दी। अब खबर है कि नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों कपिल से खासा नाराज हैं।

इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में स्पॉटबॉय के हवाले से लिखा है, ‘ कॉमेडी की शाम में स्पेशल गेस्ट के तौर पर अर्चना पूरण सिंह नजर आएंगी। ‘सिद्धू की तबियत इन दिनों खराब चल रही है, इसके चलते अर्चना अब सिद्धू की जगह लेंगी। रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धू और अर्चना एक दूसरे को कुछ खास पसंद नहीं करते हैं। रिपोर्ट के ही मुताबिक सिद्धू ने इस बाबत कपिलको फोन किया और इस बारे में बात भी की है।
हाल ही में कामेडी किंग कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ का टेलीविजन चैनल ‘सोनी एंटरटेनमेंट’ के साथ करार एक साल के लिए बढ़ गया है। सोमवार को इसकी घोषणा की गई। ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि अभिनेता सुनील ग्रोवर, अली असगर और चंदन प्रभाकर के शो से हटने के बाद इसकी रेटिंग गिर रही है। कपिल ने शो के करार को एक साल बढ़ाए जाने पर खुशी जताते हुए अपने एक बयान में कहा, “मैं इतने साल में दर्शकों की ओर से दिखाए गए प्यार और समर्थन से बेहद खुश हूं। ये भरोसा और साथ ही हमें अपने काम को जारी रखने और लोगों के चेहरों पर खुशी लाने के लिए प्रेरित करता है।”

Complaint filed against #NavjotSinghSidhu for cracking vulgar jokes on #TheKapilSharmaShow. #SonyTV #KapilSharma

A post shared by salil sand (@salilsand) on