ऐसा लगता है कि कपिल शर्मा की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले सुनील ग्रोवर, अली असगर, सुगंधा मिश्रा और चंदन प्रभाकर के साथ ऑस्ट्रेलिया से भारत लौटते समय फ्लाइट में लड़ाई काफी दिनों तक छाई रही। इसके बाद चंदन प्रभाकर अपने दोस्त के पास वापस लौट आए लेकिन बाकी के स्टार्स ने शो से अपनी दूरी को बरकरार रखा। इसके बाद शो की घटती टीआरपी कॉमेडियन के लिए परेशानी का सबब बना। कुछ खबरों में कहा जा रहा है कि फिरंगी स्टार टीआरपी के घटने की वजह से डिप्रेशन में चले गए हैं। अब कपिल के लिए नई मुसीबत सामने आई है।

दरअसल उनके शो के दो स्टार्स आपस में भिड़ गए हैं। जी हां आपने सही पढ़ा। किकू शारदा और भारती सिंह के बीच कोल्ड वार होने की खबरें सामने आ रही हैं। न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार दोनों के बीच मनमुटाव और तनातनी है। दोनों ही एक्टर्स कॉमेडी सर्कस में साथ में परफॉर्म किया करते थे। भारती के साथ हुए विवाद के बाद किकू ने शो छोड़ दिया था। अगर यह खबर सच है तो वाकई कपिल को इस मुश्किल से जल्द निपटना होगा। हालांकि भारती और किकू ने इन खबरों को महज अफवाह करार दिया है। वैसे शारदा उन एक्टर्स में शुमार हैं जो कपिल के साथ हर वक्त साथ रहे हैं। फ्लाइट विवाद के बाद भी उन्होंने कपिल का शो नहीं छोड़ा था।

बता दें कि सुनील से हुए झगड़े का कपिल की फीस पर प्रभाव पड़ा है। डीएनए की एक खबर के मुताबिक सुनील ने अब तक किसी भी शो पर वापसी नहीं की है क्योंकि वह ब्रेक लेकर किसी बेस्ट ऑफर के इंतजार में है। खबर के मुताबिक सुनील को अच्छे ऑफर्स मिल रहे हैं लेकिन वह गेस्ट अपीयरेंस और स्टेज शो पर फोकस करना चाहते हैं। इसके अलावा जहां कपिल के शो की टीआरपी नीचे जाने के चलते उन्होंने अपनी फीस तकरीबन आधी कर दी है वहीं सुनील ग्रोवर ने अपनी डिमांड को देखते हुए फीस डबल कर दी है।

मालूम हो कि सुनील पहले कपिल के शो में एक एपिसोड के लिए 7-8 लाख रुपए ले रहे थे और अब अपनी एक अपीयरेंस के 13-14 लाख रुपए तक चार्ज कर रहे हैं। गौरतलब है कि सुनील और कपिल जब ऑस्ट्रेलिया से लौट रहे थे तब फ्लाइट में कपिल ने शराब पीकर सुनील से बदतमीजी की थी और उन पर जूता उछाला था।

https://www.youtube.com/watch?v=U5Gyw-nGf1I