‘द कपिल शर्मा शो’ दर्शकों का पसंदीदा कॉमेडी शो बना हुआ है। ऐसे में कपिल शर्मा के शो में हर हफ्ते सितारों की बहार देखने को मिलती है। इस बार शो में ‘गली बॉय’ स्टारकास्ट रणवीर सिंह और आलिया भट्ट आए हुए हैं। इस शो के अपकमिंग एपिसोड के कुछ प्रोमोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। आलिया और रणवीर प्रोमोज में काफी मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं एक प्रोमो में कपिल के सामने उनका एक फैन आ खड़ा हुआ। कपिल के फैन ने उनके सामने कुछ ऐसा पेश किया जिसे देख कॉमेडी किंग हैरान रह गए। कुछ न बोलने की स्थिति में कपिल ने फैन को गले से लगा लिया।

दरअसल, शो में ऑडियंस के बीच कपिल का एक फैन बैठा हुआ था। फैन ने बताया कि कपिल फैन का आदर्श है और वह भी एक कॉमेडियन है। ऐसे में कपिल ने फैन को स्टेज पर बुला लिया। इसके बाद फैन ने कपिल से कहा कि वह उन्हें कुछ दिखाना चाहता है। फैन ने कपिल को अपनी बाजू में गुदे टैटू के बारे में बताया। फैन ने कहा- ‘सर मैंने आपके नाम को हमेशा के लिए अपनी जिंदगी से जोड़ लिया है।’ ऐसे में फैन अपनी टीशर्ट की बाजू को ऊपर करते हुए कपिल के नाम का टैटू दिखाता है। यह देखने के बाद कपिल कुछ देर ठहरते हैं और फिर फैन को गले से लगा लेते हैं। देखें वीडियो:-

बता दें, हाल ही में कॉमेडिन कपिल शर्मा पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह से मिलने पहुंचे थे। कॉमेडियन ने डॉ. मनमोहन और उनकी पत्नी गुरशरन कौर से उनके आवास पर मुलाकात की। कपिल ने मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की थीं।

कपिल ने बताया था कि उनकी और पूर्व पीएम की जड़ें अमृतसर से जुड़ी हैं। कपिल अमृतसर के ही रहने वाले हैं। कपिल ने मनमोहन को शुक्रिया कहते हुए अपने पोस्ट पर लिखा कि दोनों के बीच कॉलेज और खाने पीने आदि पर बातचीत हुई। कपिल के मुताबिक, मनमोहन जैसे सिंपल और बेहद विनम्र नेता से मुलाकात उनके लिए गर्व की बात है और उन्होंने मैम (गुरशरण कौर) से आशीर्वाद भी लिया है।