स्टार कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुए झगड़े की कहानी तो अब तक तकरीबन सभी को मालूम हो चुकी है। अब जिस बारे में चर्चाएं गरम हैं वह है इस झगड़े से दोनों की जिंदगी और करियर पर पड़ने वाले प्रभाव। डीएनए की एक खबर के मुताबिक सुनील ने अब तक किसी भी शो पर वापसी नहीं की है क्योंकि वह ब्रेक लेकर किसी बेस्ट ऑफर के इंतिजार में है। खबर के मुताबिक सुनील को अच्छे ऑफर्स मिल रहे हैं लेकिन वह गेस्ट अपीयरेंस और स्टेज शो पर फोकस करना चाहते हैं। इसके अलावा जहां कपिल के शो की टीआरपी नीचे जाने के चलते उन्होंने अपनी फीस तकरीबन आधी कर दी है वहीं सुनील ग्रोवर ने अपनी डिमांड को देखते हुए फीस डबल कर दी है।
मालूम हो कि सुनील पहले कपिल के शो में एक एपिसोड के लिए 7-8 लाख रुपए ले रहे थे और अब अपनी एक अपीयरेंस के 13-14 लाख रुपए तक चार्ज कर रहे हैं। गौरतलब है कि सुनील और कपिल जब ऑस्ट्रेलिया से लौट रहे थे तब फ्लाइट में कपिल ने शराब पीकर सुनील से बदतमीजी की थी और उन पर जूता उछाला था। उस दिन के बाद से सुनील द कपिल शर्मा शो के सेट पर नजर नहीं आए हैं। हालांकि गौर करने की बात यह भी थी तकरीबन 4 महीने तक मेकर्स कपिल के लौटने का इंतिजार करते रहे और इसका सबूत यह है कि कपिल के शो के स्टिंग से सुनील का चेहरा 4 महीने बाद तक नहीं हटाया गया। बावजूद इसके कि सुनील शो के सेट पर नजर नहीं आ रहे थे।
हालांकि लंबे वक्त तक सुनील ने मेकर्स को कोई भी सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी तो मेकर्स ने सुनील को अपने शो से पूरी तरह विदा करने का फैसला ले लिया। अब मेकर्स द्वारा लॉन्च किए गए शो के नए पोस्टर में आपको सुनील नजर नहीं आते हैं। साथ ही गौर करने की बात यह भी है कि पिछले पोस्टर में जहां सभी को साथ खड़े दिखाया गया था वहीं इस नए पोस्टर में कपिल को लीडर के तौर पर आगे दिखाया गया है और बाकी के कॉमेडियन उनके पीछे टीम की तरह खड़े हुए हैं।