कपिल शर्मा को लेकर इन दिनों काफी सारी नकारात्मकता फैली हुई है। सुनील ग्रोवर से फ्लाइट में हुई लड़ाई के बाद एक्टर गलत कारणों की वजह से चर्चा में छाए रहे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कपिल से जब पूछा गया कि उन्होंने अजय देवगन, शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार्स को घंटो इंतजार करवाया और फिर आखिरी मिनट पर शूटिंग कैंसिल कर दी। इसके जवाब में उन्होंने कहा- मैं उन्हें कैसे इंतजार करवा सकता हूं। यह सभी अफवाहें निराधार हैं और इसमें किसी तरह की सच्चाई नहीं है। मेरा शो आज जो कुछ है इन स्टार्स की वजह से है। उन्होंने द कपिल शर्मा शो में चार्म जोड़ा है। उन सभी के लिए मेरे दिल में काफी इज्जत और प्यार है। मैं अपने शो से बड़ा नहीं हूं।

जब कपिल से पूछा गया कि सुनील के साथ लड़ाई के बाद उनके शो पर बहुत सारी नकारात्मकता फैली हुई है। जिसपर कॉमेडियन ने कहा- बहुत ज्यादा नकारात्मकता। आमतौर पर मैं मीडिया से बातचीत नहीं करता हूं जिसकी वजह से बहुत सी झूठी खबरें सामने आ रही हैं क्योंकि मैं उनपर प्रतिक्रिया नहीं देता। मैं 10 सालों से इंडस्ट्री में हूं और कॉमेडी सर्कस के 6 सीजन का विजेता रहा हूं। मैं क्यों अचानक अपने स्टारडम को दिखाना या उसका गलत इस्तेमाल करना शुरू करुंगा? मैं आज जो भी कुछ हूं वो अपनी कड़ी मेहनत की वजह से हूं। क्या मैं बेवकूफ हूं जो 5 शूट रद्द करुंगा और सुपरस्टार्स को इंतजार करवाउंगा। मुझे इससे क्या मिलेगा? मैं बहाना क्यों दूंगा?

कपिल ने आगे कहा- कृपया उन लोगों से पूछिए जो मेरे साथ काम कर चुके हैं। क्या उन्होंने इस तरह की खबरें पहले कभी सुनी थीं? कुछ लोग दूसरों को खुश नहीं देख सकते इसी वजह से वो इस तरह की खबरें फैला रहे हैं। उन्हें दूसरों को नीची दिखाकर अच्छा लगता है।

कपिल से जब शो के ऑफ एयर होने और खराब तबियत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- हां यह सच है कि मैं शो से कुछ समय के लिए ब्रेक ले रहा हूं क्योंकि मेरी तबियत खराब है। ऐसा सभी के साथ होता है। आप और मैं सभी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से गुजरते हैं। मैंने अतीत में अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज किया है, लगातार काम किया। जिसकी वजह से मेरी हालत काफी बिगड़ गई है।