कॉमेडियन चंदन प्रभाकर के अनुसार उनके दोस्त कपिल शर्मा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी ज्यादा चर्चा में रहे। दो दिन पहले कपिल शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की अपकमिंग फिल्म जब हैरी मेट सेजल के एपिसोड की शूटिंग से पहले ही बीमार पड़ गए। इस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। सोमवार को अपने वादे के अनुसार कपिल ने अपने फैंस के साथ फेसबुक लाइव के जरिए बातचीत की। जिसमें एक्टर ने अपनी तबीयत और शाहरुख खान वाले एपिसोड से लेकर, ऑस्ट्रेलिया से वापस आते हुए सुनील ग्रोवर और बाकी के साथियों संग हुई लड़ाई के बारे में खुलकर बातचीत की।

36 साल के कपिल ने बताया कि हम शूटिंग कर रहे थे और मेरी ऊर्जी काफी कम थी। मैं इस वजह से बेहोश हो गया क्योंकि मैंने खुद पर काम का ढेर सारा बोझ डाला हुआ है। जिसकी वजह से मुझपर स्ट्रेस रहता है। लाइव के दौरान जब एक फैन ने उनसे सुनील ग्रोवर के वापस आने के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा- सुनील मेरे लिए भाई और दोस्त की तरह है और मैं उनसे मिलने के लिए गया था। जब एक फैन ने कहा कि वो स्टारडम को संभाल पाने में नाकाम हैं तो इसपर फिरंगी एक्टर ने कहा- हर किसी को जिंदगी के बुरे दौर से गुजरना पड़ता है इसलिए यह गलत है। इसके अलावा किसी को नहीं पता है कि असल में क्या हुआ था। इसलिए अगर मुझे कभी मौका मिलेगा तो मैं इसे स्पष्ट जरूर करना चाहूंगा।

जहां एक तरफ हर कोई कपिल के गुस्सैल रवैये को फ्लाइट में हुए झगड़े की वजह मान रहा है वहीं कपिल ने दूसरी कहानी बताई। एक्टर ने कहा- मैं भावनात्मक हो जाता हूं। शो की शूटिंग के दौरान यह मेरे चेहरे और मेरी परफॉर्मेंस पर साफ दिखता है। मैं सभी को बहुत मिस करता हूं। वहीं ऐसा लगता है कि धीरे धीरे ही सही कपिल के को स्टार्स के बीच पड़ी दीवार भर रही है।

जब एक्टर बीमार पड़े तो द कपिल शर्मा की नानी यानी अली असगर ने उन्हें जल्दी ठीक होने का मैसेज किया। जिसका कॉमेडियन ने जवाब भी दिया। मुबंई में हुए इवेंट में अली अपने अपकमिंग कॉमेडी शो को प्रमोट करने के लिए पहुंच थे। जहां उन्होंने कहा- मैं कपिल से मिल नहीं पाया क्योंकि मैं ड्रामा कंपनी के लिए रिहर्सल कर रहा था लेकिन मैंने उन्हें मैसेज किया जिसका उन्होंने जवाब दिया।