पिछले दिनों बॉलीवुड सिंगर और इंडियन आइडल 10 की जज रह चुकीं नेहा कक्कड़ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रहीं। एक्टर हिमांश कोहली के साथ नेहा अपने ब्रेकअप को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में थी। नेहा के इंस्टापोस्ट से अंदाजे लगाए जाने लगे कि नेहा इस वक्त काफी दुखी हैं और अपने ब्रेकअप से उभरने की हर कोशिश कर रही हैं। इसके बाद नेहा ने खुद को खुश करने के लिए कई तरह के फनी वीडियोज भी अपने इंस्टा से पोस्ट किए, जिसमें उन्होंने लिखा- ‘खुश रहो ना यार’।

अब ऐसे में नेहा सुनील ग्रोवर के कॉमेडी शो ‘कानपुर वाले खुरानाज’ में जा पहुंची। नेहा अकेले नहीं बल्कि अपनी बहन सोनू कक्कड़ को लेकर सुनील के शो में आईं। दरअसल, शो में नेहा, सोनू कक्कड़ और टोनी कक्कड़ के साथ बतौर गेस्ट इस शो में शिरकत करने पहुंचीं। इस बीच शो के कई सारे प्रोमोज सामने आए जिनमें नेहा, सोनू और टोनी कक्कड़ तीनों काफी मस्ती मजाक करते दिए।

शो में नेहा कॉमेडी और जोक्स क्रैक करती भी दिखती हैं तो वहीं नेहा अपने गाने के साथ डांस का जलवा भी बिखेरती नजर आती हैं। शो में एक्टर अपारशक्ति खुराना भी नेहा के साथ बिंदास फ्लर्ट करते दिखाई देते हैं। एक प्रोमो में नेहा ने बताया कि जब वह पैदा हुई थीं तो ‘दिलबर-दिलबर’ गाना गाते-गाते मां के पेट से बाहर आई थीं। नेहा के इस जोक पर सभी हंसने लगते हैं।

अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम से नेहा ने इन प्रोमोज को फैन्स के साथ शेयर किया है। फैन्स इन वीडियोज को देख कर काफी खुश हो रहे हैं। बता दें, नेहा ने पिछले दिनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कई सारे पोस्ट किए थे जिनमें वह कापी दुखी नजर आ रही थीं। हिमांश कोहली और नेहा ने अपने रिलेशनशिप को इंडियन आइडल 10 के सेट पर सार्वजनिक किया था। बीच में दोनों का एक म्यूजिक वीडियो भी आया था- हमसफर।

इसके बाद खबरें आने लगीं कि इंडियन आइडल के एक कंटेस्टेंट की वजह से नेहा और हिमांश के बीच दूरियां आ गई हैं। ऐसे में नेहा ने अपने इंस्टाग्राम से कई सारे पोस्ट किए। जिन्हें देख फैन्स हैरान रह गए।  सिंगर नेहा कक्कड़ ने एक के बाद एक अपने इंस्टाग्राम पर पर्सनल लाइफ से जुड़े कई पोस्ट किए थे। इन पोस्ट की सीरीज में नेहा ने लिखा था कि इस वक्त वह अपनी जिंदगी के सबसे बुरे वक्त से गुजर रही हैं। ऐसे में नेहा अपने दिल की बाते अपने ऑफीशियल अकाउंट इंस्टाग्राम के जरिए फैन्स के साथ शेयर कर रही हैं। नेहा ने हाल ही में अपने इस्टा स्टोरी पर कुछ पोस्ट शेयर किए जिसमें उन्होंने लिखा की इस वक्त नेहा डिप्रेशन से जूझ रही हैं। शुक्रवार को नेहा ने अपनी स्टोरी पोस्ट में फैन्स को बताया, ‘यस आइएम इन डिप्रेशन। सभी निगेटिव लोगों को मेरा शुक्रिया।’

बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर नेहा ने आगे लिखा- ‘मैं क्लियर कर दूं, यह सिर्फ एक या दो की वजह से नहीं हुआ है। बल्कि यह उन सभी की वजह से हुआ है जो मुझे मेरी पर्सनल लाइफ जीने नहीं दे रहे हैं। मैं उन लोगों को शुक्रिया कहना चाहूंगी जो मेरा काम पसंद करते हैं। लेकिन जो मुझे जाने बिना मेरे बारे में बेफिजूल की बातें करते हैं वह लोग मेरे लिए कठिनाई हैं। मैं आपसे भीख मांगती हूं प्लीज मुझे जीने दो। प्लीज जजमेंटल मत बनो। प्लीज जीने दो मुझे।’